आयरलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन गिल को सौंपी कप्तानी, ये 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
15-member Team India selected against Ireland captaincy handed over to Shubman Gill

Team India: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज आएगी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है. इस दौरे में आयरलैंड और भारत के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है. साथ ही इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं.

आयरलैंड दौरे पर Team India के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

IRE vs IND

मालूम हो कि टीम इंडिया 13 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेलेगी. इसके बाद टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और आयरलैंड (IRE vs IND) के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज कुल 3 मैचों की होने वाली है. इस टी20 सीरीज का शेड्यूल आईसीसी ने पहले ही घोषित कर दिया था.

भारत और आयरलैंड के बीच यह टी20 सीरीज 18 से 23 अगस्त तक आयोजित की गई है. इस आयरलैंड दौरे से इस बात की प्रबल संभावना है कि एशिया कप 2023 को देखते हुए भारतीय टीम (Team India) के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है

Shubman Gill

बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. इसके चलते भारतीय टीम प्रबंधन सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पंड्या को इस सीरीज में आराम मिलने वाला है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी की आराम  के चलते टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिल सकता है. अगर कप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया की कमान शुबमन गिल के कंधों पर हो सकती है. आपको बता दें कि गिल का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है.

ये खिलाड़ी बतौर ओपनर शामिल होंगे

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast

इसके चलते भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता भविष्य के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को आजमा सकते हैं. आपको बता दें कि अगर गिल को कप्तानी मिलती है तो टीम को एक ओपनर बल्लेबाज भी मिल जाएगा. दूसरे ओपनर बल्लेबाज की बात करें तो इस स्थान पर यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. बता दें कि जयसवाल का प्रदर्शन फिलहाल काफी अच्छा रहा है. तीसरे ओपनर की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया भारत इस दौरे पर तीन ओपनर बल्लेबाजों को लेकर जा सकती है.

इन विस्फोटक बल्लेबाजों को मध्यक्रम में मौका मिलेगा

publive-image

अगर मध्यक्रम की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मध्यक्रम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे तूफानी बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. रिंकू सिंह ने 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं तिलक वर्मा अपने शानदार विस्फोटक प्रदर्शन से सुर्खियों में आए. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया (Team India)  में मौका मिलना तय है. यानी भारत मध्यक्रम में भी तीन बल्लेबाजों को उतारेगा.

विकेटकीपर और ऑलराउंडर में इन्हें मिलेगा मौका

इसके अलावा अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो इस स्थान पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिलती नजर आ रही है. यही कारण है कि पिछले कुछ समय में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन इस सीरीज पर संजू सैमसन को ज्यादा मौके मिलेंगे.

ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर मौका मिलेगा.  ऐसे में प्रैक्टिस के दम पर संजू को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे. अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो आयरलैंड की टीम में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का टीम इंडिया (Team India)  में मिलना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

नए तेज गेंदबाज को मिलेगा मौका

इसके अलावा अगर टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की बात करें तो इस दौरे पर गेंदबाजी पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है. बता दें कि इस सीरीज में मोहसिन खान, आकाश मधवाल और अर्जुन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजी की कमान मिल सकती है. मालूम हो कि तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. आईपीएल 2023 में मोहसिन खान के प्रदर्शन की बात करें तो मोहसिन को केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला।

मोहसिन खान ने इन तीन मैचों में 2 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2023 में आकाश मधवाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आकाश मधवाल को सीजन में 7 मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 12.84 की औसत और 7.76 की इकोनॉमी के साथ कुल 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट था. अगर आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में 4 मैचों में 3 विकेट लिए थे.

स्पिनर की भूमिका में हो सकते हैं ये खिलाड़ी

इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई और सुयश शर्मा को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.  बता दें कि बिश्रोई पहले ही टीम इंडिया (Team India)  में डेब्यू कर चुके हैं और अपना जलवा दिखा चुके हैं. अब बारी युवा खिलाड़ी सायेश शर्मा की आने वाली है. मालूम हो, सुयश शर्मा ने भी सबको चौंका दिया था यह उनकी स्पिन गेंदबाजी है.

अपनी इसी गेंदबाजी से उन्होंने आईपीएल 2023 में एक बड़े बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाया था. अगर आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो स्टार स्पिनर सुयश शर्मा अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे थे और पहले ही सीजन में उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.  सुयश ने अब तक खेले 8 मैचों में 25.80 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.06 की रही है.

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान),  यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह , जिटेश शर्मा , संजू सैमसन (डब्ल्यूके), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मढ़वाल, मोहसिन खान.

ये भी पढ़ें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

team india shubman gill India Tour of Ireland