सूर्या कप्तान, गिल उपकप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का दल हुआ तैयार
Published - 13 Aug 2025, 12:26 PM | Updated - 13 Aug 2025, 02:08 PM

Table of Contents
Team India: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। भारत को पहले अगस्त 2025 में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन किसी कारणवश अंतिम क्षणों में इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
हालांकि, अब सितंबर में भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व विश्व के धाकड़ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तान बना सकता है। वहीं, इस दौरे पर खुद को साबित करने के लिए कई युवा प्रतिभाओं को भी बोर्ड मौका दे सकता है।
सूर्या करेंगे टीम की कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर भरोसा जताया जा सकता है। सूर्या विश्व कप 2024 के बाद से टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं और अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
वहीं, साल 2024 में भारत का दौरा करने आए बांग्लादेश की टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि अब वह बांग्लादेश दौरे पर उसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर में खेली जाने वाली इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव का कप्तान बने रहना तय है।
शुभमन गिल बनाए जा सकते हैं उप कप्तान!
भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) टी20 सीरीज के लिए जहां सूर्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है। शुभमन को हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि उन्हें भविष्य में सभी फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
शुभमन फिलहाल टेस्ट के कप्तान तो वनडे टीम के उप कप्तान हैं, और अब उन्हें टी20 की उप कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। बता दें कि, शुभमन ने एक साल पहले भारत (Team India) के लिए टी20 मैच खेला था। गिल के अलावा स्क्वाड में नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है। प्रसिद्ध आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जबकि रेड्डी का प्रदर्शन भी आईपीएल में मिला-जुला रहा था।
2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश में खेलेगा भारत!
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के लिए यह टी20 सीरीज बेहद ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि साल 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश में टीम इंडिया (Team India) टी20 मैच खेलने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एशिया कप का फाइनल बांग्लादेश के साथ मीरपुर स्टेडियम में टी20 मुकाबला खेला था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था।
हालांकि, खास बात यह है कि अगर भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तय समय अनुसार सितंबर 2026 में टी20 सीरीज होती है तो ये पहली बार होगा, जब भारतीय टीम बांग्लादेश की धरती पर टी20 श्रृंखला खेलती नजर आएगी, क्योंकि इससे पहले दोनों देशों के बीच बांग्लादेश में एक भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत बांग्लादेश में पहली टेस्ट सीरीज जितने में कामयाब होती या फिर नहीं।
बांग्लादेश दौरे के लिए Team India का संभावित दल
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Tagged:
Suryakumar Yadav india vs Bangladesh cricket news India Tour Bangladesh IND vs BAN T2OI Seriesऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर