न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रिवील, एशिया कप वाले 4 खिलाड़ी बाहर
Published - 07 Sep 2025, 03:42 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:49 PM

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2025) की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. इस टूर्नामेंट का फरवरी में आगाज होने की संभावना है. उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों से पहले दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी. भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मजबूत टीम को मैदान पर उतार सकते है. हालांकि एशिया कप 2025 के लिए चुने गए 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Team India: सूर्य कप्तान तो गिल होंगे उपकप्तान!
टीम इंडिया (Team India) नए साल में टी20 क्रिकेट से आगाज करेगी. भारत को जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना जा सकता है. जबकि उपकप्तान की बड़ी जिम्मेजारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. दोनों खिलाड़ी काफी अनुभवी है.
न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर हमेशा से ही टक्कर दी है. उनके अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं. भारत की आवो-हवा से पूरी तरह वाकिफ है. ऐसे में कप्तान सूर्या की पूरी कोशिश होगा कि उन्हें इस सीरीज में बिल्कुल भी हल्के में ना लिया जाए.
पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट प्रारूप में भारत 3 मैचों सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया था. ऐसे में भारतीय कप्तान कीवी टीम से सावधान रहना चाहेंगे. हालांकि साल 2023 में टी20 सीरीज में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम पलटवार करती है या भारत का दबदबा कायम रहेगा.
एशिया कप 2025 चुने गए इन 4 खिलाड़ियों की छुट्टी !
न्यूजीलैंड के खिलाफ चुने गए 4 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है. तिलक वर्मा लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 प्रारूप में क्रिकेट खेल रहे हैं. चयनकर्ता तिलक को आराम दे सकते हैं जबकि मध्य क्रम में अनुभवी श्रेयस अय्यर को चांस दे सकते हैं.
जबकि विकेटकीपर के रूप में चुने गए संजू सैमसन और जितेश शर्मा की की स्क्वाड से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
वहीं हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना जा सकता है जो साल 2024 में इस प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. सिराज ने टी20 में 16 मैच खेले हैं और 14 विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर , हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह
IND vs NZ 2026 : टी20 शेड्यूल यहां देखें
मैच क्रम | तारीख | स्थल (शहर) | समय (IST) |
---|---|---|---|
1st T20I | 21 जनवरी 2026 | नागपुर | शाम 7:00 बजे |
2nd T20I | 23 जनवरी 2026 | रायपुर | शाम 7:00 बजे |
3rd T20I | 25 जनवरी 2026 | गुवाहाटी | शाम 7:00 बजे |
4th T20I | 28 जनवरी 2026 | विशाखापत्तनम (विजाग) | शाम 7:00 बजे |
5th T20I | 31 जनवरी 2026 | थिरुवनंतपुरम | शाम 7:00 बजे |
नोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर