साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, कोच गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ियों की छुट्टी

Published - 01 Nov 2025, 04:14 PM | Updated - 01 Nov 2025, 04:20 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी और टेस्ट, वनडे और T20 श्रृंखला खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए Team India आई सामने

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। कुल मिलाकर पांच T20 मुकाबले भारतीय टीम (Team India) को इस T20 श्रृंखला में खेलने है।

इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्य टीम सामने आ गई है। इस टीम में गौतम गंभीर के दो फेवरेट खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। चलिए आपको दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : ZIM vs AFG 3rd T20I Preview in Hindi: श्रृंखला जीतकर अफगानिस्तान के हौसले बुलंद, क्या जिम्बाब्वे बचा पाएगा लाज? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गंभीर के दो फेवरेट खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के दो पसंदीदा खिलाड़ियों की इस सीरीज से छुट्टी हो सकती है।

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और हर्षित राणा गौतम गंभीर के दो पसंदीदा खिलाड़ी कहे जाते हैं। उन्हें लगातार भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी होने की संभावनाएं नजर आ रही है।

संजू सैमसन की बात की जाए तो काफी समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। एशिया कप में भी उन्हें मौका मिला लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरी ओर हर्षित राणा को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन गेंदबाजी से वह निराश कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल टेस्ट के कप्तान, तो साल 2027 वर्ल्ड कप तक ये दो खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की ODI और T20 कमान

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Sanju Samson harshit rana

दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा।