बांग्लादेश के साथ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा, गिल (कप्तान), केएल, रिंकू, पंत, अर्शदीप....

Published - 13 Aug 2025, 10:37 AM | Updated - 13 Aug 2025, 11:06 AM

Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में तीन मैच की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज का आयोजन होना था। साल 2022 के बाद यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने जा रही थी, लेकिन पड़ोसी देश में बिगड़े हालात और अस्थायी सरकार और सड़कों पर आक्रोश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया था।

हालांकि, अब बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का खुलासा हो चुका है। बोर्ड ने इस दौरे के शुभमन गिल को जिम्मेदारी देने का बड़ा फैसला कर चुकी है। तो रोहित-विराट की छुट्टी हो चुकी है।

शुभमन गिल करेंगे कप्तानी!

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अगस्त में खेली जाने वाली वनडे सीरीज को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया था, लेकिन अब इसके संभावित स्क्वाड के साथ, कब ये सीरीज खेली जाएगी, इसका खुलासा भी हो चुका है। बता दें कि, इस सीरीज की शुरुआत अब सितंबर के महीने में की जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान का नाम सामने आ चुका है।

इस दौरे पर टीम की अगुवाई युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि हाल ही में उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। अब गिल वनडे में भी उसे प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरते दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिली जगह!

जहां बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बनाया जा सकता है तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऋषभ पंत को भी वनडे टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, दो साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट में रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है तो अर्शदीप सिंह को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

सबसे पहले बात रिंकू सिंह की करें तो उनका प्रदर्शन मध्यक्रम में काफी शानदार रहा है। रिंकू न सिर्फ निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं, बल्कि समय आने पर धैर्य से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। यही कारण है कि उन्हें आगामी समय में व्हाइट बॉल क्रिकेट का उभरता हुआ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माना जा रहा है। रिंकू के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिल सकती है।

सितंबर में खेली जाएगी सीरीज!

भारत और बांग्लादेश के बीच 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी, लेकिन दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच बातचीत के बाद आगामी फैसले तक इसे स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल सितंबर में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश का दौरा कर सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि तब तक शुभमन गिल को पूरी तरह से वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। साथ ही गिल के अलावा ऋषभ पंत को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित-विराट Team India से बाहर!

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान एकदिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल ही इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएं। दरअसल, रोहित और विराट सितंबर 2026 से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी पहले ही वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और चयनकर्ता अब इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है, यही कारण ही कि दोनों दिग्गजों को टीम से पत्ता कटना लगभग पक्का माना जा रहा है।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज रोहित और विराट के करियर की आखिरी सीरीज भी हो सकती है, जिसके बाद वह संन्यास ले सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित-विराट के स्थान पर चयनकर्ता किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं।

जिस खिलाड़ी पर भरोसा कर UAE ले जा रहे हैं गंभीर, वो ही बनेगा एशिया कप में भारत की हार का कारण

Tagged:

shubman gill team india kl rahul india vs Bangladesh cricket news IND vs BAN ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अगर रोहित शर्मा इस दौरे पर नहीं जाते हैं या संन्यास ले लेते हैं तो शुभमन गिल कप्तानी संभाल सकते हैं।

सितंबर 2026 में खेली जा सकती है।

नहीं, इसकी संभावनाएं काफी कम हैं।