न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, शादीशुदा हो चुके 7 खिलाड़ियों को मौका
Published - 24 Oct 2025, 04:08 PM | Updated - 24 Oct 2025, 04:09 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 0-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। इस टीम में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। चलिए विस्तार से आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कब खेलनी है Team India को वनडे सीरीज?
भारत और न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम को भारत में वनडे, T20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए आना है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से बड़ोदरा के मैदान पर खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगी। भारतीय टीम (Team India) के साथ न्यूजीलैंड की टीम को तीन वनडे मुकाबले खेलने है।
दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाना है। वहीं तीसरा वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में इस सीरीज के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।
भारतीय टीम में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिनमें विराट कोहली,रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जैसे खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिल सकती है। यह सभी खिलाड़ी शादीशुदा हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं उप कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, इस टीम में मौजूद रह सकते हैं।इसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादवज़ हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मौजूद रह सकते हैं।
इस सीरीज में भी टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही करते नजर आएंगे। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी कप्तानी में हार मिली है लेकिन भविष्य के तौर पर ध्यान में रखते हुए उन्हें लंबे समय के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभ्मन गिल (कप्तान) श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W….. बल्लेबाजी या मजाक! 43 ओवर तक टिके, फिर भी बनाए सिर्फ 12 रन