कोलकाता टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, केएल, साई, गिल, पंत......

Published - 06 Nov 2025, 11:08 AM | Updated - 06 Nov 2025, 11:09 AM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है।

कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इनमे किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

कोलकाता टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। इसी बीच पहले टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है जिसमें कई अहम खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे।

शुभमन गिल करेंगे टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान शुभमन गिल के हांथों में रहेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते कुछ समय में काफी शानदार रहा है। ऐसे में टीम की कप्तानी वही करते हुए दिखाई देंगे।

ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। पंत चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब उनकी बतौर उप कप्तान टीम में वापसी हो गई है। पंत को इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज समाप्ति की ओर, अब अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल, पंत, साई, सिराज.....

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

कोलकाता टेस्ट के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिकल,ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली जो टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।

रविंद्र जडेजा इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की भी टीम में जगह बरकरार है।

इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। आकाशदीप सिंह को टीम में मौका दिया गया है जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का1 हिस्सा नहीं थे।

इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। एक मजबूत स्क्वाड भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाई दे रहा है।

कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन, देवदत्त पडिकल,ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें : MS Dhoni’s Brother: कौन हैं एमएस धोनी के भाई, क्या करते हैं और कैसा है दोनों भाईयों के बीच रिश्ता?

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA Sai Sudarshan cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।