श्रेयस (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, ईशान, कुलदीप, हार्दिक... इंग्लैंड T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 05 Aug 2025, 03:34 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

England T20I Series

England T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति 2-2 की बराबरी के साथ हो चुकी है। रोहित-विराट के बगैर इंग्लैंड का दौरा कर रही युवा टीम इंडिया ने यंग कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लिश टीम को हर मुकाबले में कांटे की टक्कर दी और एक-एक जीत के लिए तरसा कर रख दिया।

सीरीज शुरू होने से पहले जो भी शोर मचाया जा रहा था उसे युवा भारतीय टीम ने अपनी ऐतिहासिक प्रदर्शन से खामोशी में दबा दिया। अब टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज (England T20I Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ चुकी है।

इस बार बीसीसीआई ने अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है, तो शुभमन गिल को भी दल में शामिल किया है वहीं, लंबे समय बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है।

श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी!

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अब श्रेयस की इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज (England T20I Series) में बतौर कप्तान वापसी हो सकती है।

दरअसल, श्रेयस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए काफी जबरदस्त रहा था। अय्यर ने कप्तानी के भार के साथ-साथ बल्लेबाज की भूमिका में भी चमक बिखेरी थी।

उन्होंने पंजाब के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे और टीम को एक दशक बाद फाइनल में पहुंचाया था। अब अय्यर के इस जादू को देखने के बाद चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड दौरे (England T20I Series) के लिए टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बना सकते हैं।

गिल उप कप्तान-ईशान की वापसी

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उनकी भी छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन, आईपीएल में 650 रन बनाने के बाद गिल को एक बार फिर वापसी का मौका मिल सकता है।

जबकि इंग्लैंड के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज (England T20I Series) में उन्हें टीम इंडिया का नया उप कप्तान भी बनाया जा सकता है। बता दें कि अगर, गिल का चयन इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20I Series) के लिए किया जाता है तो वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, गिल के अलावा ईशान किशन भी लगातार वापसी का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

ईशान को 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और उसके बाद से ही वह टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। ईशान लगातार आईपीएल और घरेलू सर्किट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते कोच गंभीर और अजीत अगरकर उन्हें एक बार फिर वापसी का मौका दे सकते हैं।

England T20I Series के लिए टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। यह टीम खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

India vs England पांच टी20 मैच सीरीज फुल शेड्यूल:

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला T20I1 जुलाई, 2026बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहमरात 11:00 बजे
दूसरा T20I4 जुलाई, 2026एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरशाम 7:00 बजे
तीसरा T20I7 जुलाई, 2026ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 11:00 बजे
चौथा T20I9 जुलाई, 2026सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टलरात 11:00 बजे
पांचवां T20I11 जुलाई, 2026यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टनरात 11:00 बजे

रोहित (कप्तान), कोहली, श्रेयस, संजू, हार्दिक, कुलदीप... इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shreyas iyer india vs england cricket news England T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर