अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू-हर्षित की छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों की वापसी

Published - 09 Nov 2025, 11:10 AM | Updated - 09 Nov 2025, 11:11 AM

Team India

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही है पांच मैचों की टी20 श्रृंखला समाप्त हो गई है। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा दिया है।

अब भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट वनडे और टी20 श्रृंखला में खेलना है। इसी बीच अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है। तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। इसके अलावा चौथा मुकाबला 17 और पांचवा 19 दिसंबर को खेला जाना है।

इसी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है जिसमें संजू सैमसन, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों की जगह बनना बेहद मुश्किल है। जानते हैं पूरी 15 सदस्यीय टीम।

संजू और हर्षित का कट सकता है टीम से पत्ता

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भारत ने जीती। इस टी20 श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले में संजू सैमसन और हर्षित राणा दोनों को प्लेइंग 11 में खिलाया गया, लेकिन इसके बाद बाकी के तीनों मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जगह मिलना मुश्किल है।

इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं चल रहा है। संजू सैमसन के तो एशिया कप 2025 से ही उस तरीके से रन नहीं बन पा रहे हैं, वही हर्षित राणा लगातार गेंदबाजी में महंगे साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PS-W vs SS-W Match Prediction in Hindi: पर्थ स्कॉर्चर्स या सिडनी सिक्सर्स कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

हार्दिक और रेड्डी की हो सकती है टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है। पंड्या एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होने की कगार पर है और उनकी वापसी टीम में हो सकती है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी की भी टीम में वापसी हो सकती है,वह भी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी,रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा विकेटकीपर में जितेश शर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, को जगह मिल सकती है।

अफ्रीका T20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा 440 वॉल्ट का झटका, 4 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ स्टार क्रिकेटर

Tagged:

team india hardik pandya IND VS SA harshit rana cricket news Nitish Kumar Reddy

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।