वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), गिल, संजू, अभिषेक, जायसवाल....

Published - 15 Aug 2025, 09:31 AM | Updated - 15 Aug 2025, 09:53 AM

15 Member Team India Came Forward For 5 T20 Against West Indies Surya Captain Gill Sanju Abhishek Jaiswal

Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 में विजयी रथ पर सवार है। टीम इंडिया को इस साल कई टी-20 सीरीज खेलनी है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के मद्देनजर सितंबर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट भी काफी अहम है, जहां पर भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते नजर आने वाली है।

वहीं, इस साल भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है, जोकि भारत में ही आयोजित होने वाली है। मैन इन ब्लू इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए तैयार है। लेकिन इसी बीच अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने की भी खबर सामने आ चुकी है। इस सीरीज के लिए भारत की 15 खिलाड़ियों की टीम भी सामने आई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ये सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें- अभिषेक या गिल, कौन हैं टी20 में बेहतर ओपनर बल्लेबाज? इन आंकड़ों से सबकुछ हुआ साफ़

सूर्या की कप्तानी में Team India खेलेगी वेस्टइंडीज सीरीज

 15 Member Team India Came Forward For 5 T20 Against West Indies Surya Captain Gill Sanju Abhishek Jaiswal 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को टी-20 में लगातार सीरीज खेलनी है। अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच में होने वाली टी-20 सीरीज का शेड्यूल सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, टीम इंंडिया अगले साल कैरेबियाई देश के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

दोनों देशों के मध्य तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। ये सीरीज भारत में ही आयोजित होगी। अगले साल इंग्लैंड दौरे के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच में तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगा। ये सीरीज सितंबर-अक्टूबर में खेली जाएगी। टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम

कैरेबियाई देश के खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। ऐसे में भारतीय टीम में भी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजों की दरकार होगी। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया में युवा और अनुभवी दोनों बल्लेबाजों को स्थान मिल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में बल्लेबाजों की बात करें, तो शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान शुभमन गिल बनाए जा सकते हैं। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन निभाते नजर आएंगे। सैमसन काफी समय से टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। जबकि सेकेंड विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जगह मिलेगी। भारत में सीरीज होने के चलते सुंदर और अक्षर पर काफी जिम्मेदारी होगी।

जसप्रीत बुमराह होंगे Team India से बाहर?

भारतीय टीम (Team India) की लगातार अहम सीरीज की वजह से माना जा रहा है कि बुमराह को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है। ये सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ दौरे के बाद खेली जाएगी। जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह पर होगी। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुदंर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

डिसक्लेमर- बीसीसीआई की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है। इसमें बदलाव संभव है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे समझकर अजित अगरकर ने चुनी 'C' टीम, यशस्वी (कप्तान), वैभव-अर्जुन-आयुष का डेब्यू

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav bcci Sanju Samson IND vs WI
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में कुल 30 टी-20 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 19 में जीत और कैरेबियाई देश को 10 मे जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में साल 2023 में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। तब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

सितंबर-अक्टूबर 2026 में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अभी तक वेन्यू और तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।