श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! मयंक यादव-भुवनेश्वर कुमार को भी मौका
Published - 04 Feb 2025, 08:06 AM

Team India: श्रीलंका की टीम को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत के दौरे पर आना है. इस दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर खिलाड़ियों को आरान दे सकता है. जबकि युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. लंबे समय से बाहर चल रहे स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. जबकि मंयक यादव चोटिल हो गए थे. उन्हें होम सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है. आइए इस ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें अजीत अगरकर चुन सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पंत और गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/H2aD4T2aFj8a4mtNEf4g.png)
श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज में बीसीसाई नई सोच युवा जोश के साथ मैदान पर उतर सकती है. सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता युवा प्लेयर्स को आजमा सकते हैं. जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
वहीं रोहित की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान चुना जा सकता है. पंत साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कैप्टेन की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान चुना जा सकता है. उन्हें पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार नेशनल क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया था.
Team India में भुवी वापसी तो मयंक समेत इन 3प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू
टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की. जिसके आधार पर उन्हें भारत में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वापसी का चांस मिल सकता है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़र, रियान पराग और मुकेश कुमार की वापसी हो सकती है.
वहीं दूसरी अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वालेर मयंक यादव को वनडे में डेब्यू का चांस मिल सकता है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी2- डेब्यू सीरीज में 4 विकेट लिए थे. वहीं ध्रुव जुरेल, और नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे प्रारूप में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू समैसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार और वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: अगले एक साल तक इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में नहीं हुई वापसी, तो भारत छोड़ अमेरिका में जाएगा बस