वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित-कोहली बरकरार, अय्यर-हार्दिक की वापसी
Published - 08 Dec 2025, 04:26 PM | Updated - 08 Dec 2025, 04:29 PM
Table of Contents
Team Indi: अक्टूबर में समाप्त हुई भारत और वेस्टइंडीज की दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने शुभमन गिल की कप्तानी में 2–0 से क्लीन स्वीप किया था। टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
शुभमन गिल को एक बार फिर मिली वनडे टीम की कमान
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से चोटिल होकर बाहर रहने के बाद शुभमन गिल अब दोबारा टीम इंडिया (Team India) की वनडे कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार वनडे में नेतृत्व किया था, जहाँ भारत को 1–2 से हार का सामना करना पड़ा था।
उस सीरीज के बाद उनकी कप्तानी को लेकर कई सवाल उठे थे, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगी। टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह पिछली गलतियों से सीख लेकर इस बार और अधिक परिपक्व और प्रभावी कप्तानी दिखाएंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिली Team India में जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को शामिल किया गया है। पिछले कुछ समय से उनकी उम्र और भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन दोनों ने हालिया प्रदर्शन से अपनी महत्वता साबित की है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रोहित से कप्तानी हटाकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी गई थी, जहाँ रोहित ने बतौर खिलाड़ी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक अर्धशतक और एक शतक बनाया और मैन ऑफ द सीरीज बने। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने दो अर्धशतक के साथ बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा।
वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे मुकाबले में नाबाद 74 रन बनाकर शानदार वापसी की।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी जारी रखी। कोहली ने तीन मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे।
अय्यर-हार्दिक की हुई टीम इंडिया में वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या दोनों की वापसी की संभावना है।
अय्यर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज में शामिल नहीं हो सके। अब उनकी फिटनेस बेहतर है, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में जगह दी है।
हार्दिक पंड्या भी लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं। वे एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हुए थे और कई महीनों तक मैदान से दूर रहे।
चोट से उबरने के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया, जिससे उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के ऑलराउंड विकल्पों को और मजबूत करेगी।
कब होगी भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज अगले साल 2026 में खेली जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यहां का प्रदर्शन सीधे तौर पर 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी को प्रभावित करेगा। बीसीसीआई भी इसी सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर आगे की योजना तैयार करेगी।
यह दौरा सितंबर–अक्टूबर 2026 में होगा, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। यह पूरा टूर टीम इंडिया (Team India) की फॉर्म, बेंच स्ट्रेंथ और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड :
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या , वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
ये भी पढ़े : टी20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ICC ने सुनाई बड़ी सजा, इस बात के लिए जय शाह ने दिया दंड
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।