गिल (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, हार्दिक, बुमराह... एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

Published - 23 Jul 2025, 10:01 PM

Gill Captain Abhishek Yashasvi Ishan Hardik Bumrah 15 Member Team India Ready For Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में भी कप्तानी सौंपी जा सकती है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत से ही शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं। तो अब इस साल होने वाले एशिया कप 2025 में भी बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तानी सौंप सकती है।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने के लिए तैयार है। इसके लिए 15 खिलाड़ियों की टीम भी सामने आई है। इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा समेत और कई स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। साथ ही टीम में ईशान किशन की वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार

Asia Cup 2025 में शुभमन गिल करेंगे कप्तानी?

Pakistan Humiliation Before Asia Cup 2025 Shameful Defeat At Home Of Its Own Friends

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में भी टीम का कप्तान घोषित किया जा सकता है।

बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ये निर्णय ले सकती है। कप्तानी का भार मिलते ही शुभमन गिल की रन बनाने की गति और भी तेज नजर आ रही है।

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाना है। टूर्नामेंट में ईशान किशन की वापसी भी संभव मानी जा रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी का मौका दिया था। अब एशिया कप से बोर्ड उन्हें टीम में वापसी का मौका दे सकता है।

इतना ही नहीं बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा जा सकता है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद केएल राहुल थे। जिसके बाद कहा जा रहा है कि आगामी इवेंट में भी उन्हें ही विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है। ऐसा होता है तो ऋषभ पंत को ड्रॉप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कोच गंभीर के खास ने किया संन्यास का ऐलान, 37 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Asia Cup 2025 में जीत के लिए तैयार है टीम इंडिया

भारतीय टीम एशिया कप 2025 का खिताब हासिल करने वाली सबसे सफल टीम है। पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से इस इवेंट में टीम इंडिया की जीत की बात कही जा रही है। टीम की बात करें, तो इस बार अभिषेक शर्मा इस इवेंट में पहली बार खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

मीडिल ऑर्डर में टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल और तिलक वर्मा संभाल सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल होंगे। इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी और वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं।

Asia Cup 2025 की संभावित टीम-

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिसक्लेमर- बीसीसीआई की ओर से एशिया कप 2025 की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स में शुभमन गिल को कप्तान की बात कही गई है। इस टीम में बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, संन्यास लेने की उम्र में बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान

Tagged:

shubman gill team india cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर