Team India: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने सभी 6 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में टॉप पर चल रही है. इसलिए भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. वहीं साल 2025 में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेली जाएगी. जिसके लिए भारत ने लगभग क्वालीफाई कर लिया है.
साल 2013 के बाद से टीम इंडिया (Team India) चैंपियन टॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं है. ऐसे में रोहित शर्मा यह करिश्मा अपनी कप्तानी में कर सकते हैं. जिसके लिए वह अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम?
रोहित शर्मा संभालेंगे Team India की कमान!
विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा संन्यास नहीं लेते हैं तो आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में उन्ही को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि मीडिया में खबरें हैं कि बढ़ती उम्र खराब फिटनेस की वजह से हिटमैन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
मगर विश्व कप में रोहित शर्मा जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. उसे देखकर लगता हैं कि वह आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 में खेलेंगे और कप्तानी भी करेंगे. बता दें कि पिछले साल 2023 आईसीसी चैंपियन टॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित 2025 में यह गलती दोबारा नहीं करना चाहेंगे.
गिल की जगह यशस्वी को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल टीम इंडिया के उबरते हुए स्टार बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि उन्होंने अपनी बैटिंग से भारत को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन कई बार देखा गया हैं कि वह रेड बॉल के साथ फंसते हैं. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान में खेली जानी आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 से बाहर रखा जा सकता है.
जबकि टीम इंडिया (Team India) के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने का कमाल टेम्परामेंट है. जायसवाल को इस साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेल दी थी. ऐसे में गिल से ज्यादा यशस्वी के चांस अधिक नजर आते हैं कि उन्हें चैंपियन टॉफी के लिए शामिल किया जा सकता है.
शमी-अय्यर का कट सकता है पत्ता?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को विश्व कप में शामिल किया गया है. उन्हें हर मैच में मौके दिए जा रहे हैं., लेकिन वह हर बार फिर फ्लॉप साबित हुए. श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेले 6 मैचों में 33.50 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए हैं. वह इस दौरान 1 बार की 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं.
ऐसे में उनका टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कटना तय है. अय्यर की चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. वहीं मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन बुमराह और सिराज के होते उनका टीम में चुना जाना मुश्किल नजर आता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India का स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक