इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया OUT, HOLLYWOOD HERO जैसे लुक वाले 4 खिलाड़ियों को मौका
Published - 26 Oct 2025, 01:00 PM | Updated - 26 Oct 2025, 01:02 PM
Table of Contents
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज की तैयारियों में अभी से जुट गई है। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) उन गलतियों से बचना चाहेगी, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, रोहित-विराट के फॉर्म ने कप्तान गिल को चिंता मुक्त जरूर किया होगा, जबकि सिडनी में हर्षित राणा के दमदार प्रदर्शन ने गंभीर के उस भरोसे को सही साबित कर दिया, जिसपर कई क्रिकेट दिग्गज सवाल उठा रहे थे। चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए किन 15 खिलाड़ियों को चयन किया गया है।
शुभमन गिल को बनाया कप्तान!
भारतीय टीम (Team India) के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पहली बार टेस्ट कप्तान बनाया गया था। यही वह सीरीज थी, जहां पर गिल ने अपने फुल टाइम कप्तानी की शुभ शुरुआत की थी।
जबकि अब वह पहली बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज की कप्तानी करने के लिए भी तैयार हैं। पूरी संभावनाएं हैं कि अगर गिल इस सीरीज तक पूरी तरह से फिट रहते हैं तो फिर उनका कप्तानी करना तय माना जा रहा है।
जबकि उप कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का चुनाव किया जा सकता है। दरअसल, अय्यर न सिर्फ वनडे के शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि घरेलू और आईपीएल में कप्तानी करने का ढेर सारा अनुभव भी रखते हैं, जिसका इस्तेमाल वह मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान गिल को सलाह देने में कर सकते हैं।
रोहित-विराट की सुपर हिट जोड़ी आएगी नजर
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में एक शतक और अर्धशतक ठोका था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड किया गया था।
वहीं, विराट कोहली ने सिडनी वनडे में 74 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत (Team India) को एक आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब यह दोनों आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 14 जुलाई 2026 से शुरू होगी। पहला वनडे 14, दूसरा वनडे 16 और आखिरी वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाना है।
हॉलीवुड हीरोज जैसे लुक वाले 4 खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड में चार ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो कि हॉलीवुड हीरोज से कम नहीं लगते हैं। इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है, जिसकी फैन फॉलोइंग पूरे विश्व में फैली हुई है।
वहीं, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या भी अपने डैसिंग लूक और फिटनेस से किसी हॉलीवुड हीरो से कम नहीं लगते हैं। जबकि कप्तान शुभमन गिल की गनती भी भारत (Team India) के स्मार्ट खिलाड़ियों में की जाती है और उनकी फिटनेस सीधा विराट कोहली को टक्कर देती है।
बता दें कि, अगर यह चारों खिलाड़ी क्रिकेट न होते तो यकीनन हॉलीवुड मूवीज में काम कर रहे होते। वहीं, इन चारों के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर भी हॉलीवुड हीरोज की तरह नजर आते हैं।
Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, एशिया कप वाला सिर्फ एक खिलाड़ी निकाला गया बाहर
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर