अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप...

Published - 25 Nov 2025, 03:01 PM | Updated - 25 Nov 2025, 03:07 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट जारी है, और इसके समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) सीमित ओवरों की क्रिकेट में व्यस्त हो जाएगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी, जिसकी टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

इसके बाद जनवरी 2026 में टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच टी20 मुकाबले खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। यानी अगले दो महीनों में टीम इंडिया (Team India) कुल 10 टी20 मैचों में उतरेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये दोनों सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि इन्हीं मुकाबलों से टीम अपने कॉम्बिनेशन और बेस्ट प्लेइंग XI को मजबूत करेगी। इन सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है,

जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है और कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अब नजरें इस पर हैं कि टीम इन मैचों का इस्तेमाल अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को कितना मजबूती देने में करती है।

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान और गिल होंगे उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है।

सूर्या की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है और हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी। इन शानदार नतीजों ने यह लगभग तय कर दिया है कि आगामी सीरीज में भी नेतृत्व की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहेगी।

उप कप्तानी की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की करना टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती बन गया है।

इसके बावजूद, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर गिल को भविष्य का कप्तान मानते हुए उन्हें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और आगामी टी20 विश्व कप की योजनाओं में फिट करने की कोशिश अवश्य करेंगे।

हार्दिक, अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप को मिली Team India में जगह

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जांघ की चोट से लगभग पूरी तरह उबर चुके हैं और उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में लौटेंगे। उनकी वापसी से टीम का ऑलराउंड बैलेंस मजबूत होगा।

खराब फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा की जगह ऋषभ पंत की वापसी की संभावना भी बढ़ गई है, जिससे मध्यक्रम और विकेटकीपिंग विभाग को मजबूती मिलेगी।

इन सीरीज में हार्दिक के साथ अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। अभिषेक पावरप्ले में तेजी ला सकते हैं, रिंकू फिनिशर की भूमिका में बेहतरीन विकल्प हैं, जबकि अर्शदीप पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये लगातार टी20 मुकाबले इन खिलाड़ियों के लिए अपनी जगह पक्की करने का बड़ा मौका होंगे।

कब खेली जाएगी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज ?

टीम इंडिया (Team India) आने वाले महीनों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो बड़ी टी20 सीरीज खेलेगा। भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, जिसमें पांच मैच कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले रात 7 बजे से शुरू होंगे।

इसके तुरंत बाद भारत 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगा। पहला मैच नागपुर में होगा, फिर 23 जनवरी को रायपुर, 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

इन दोनों सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) सीधे टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेगी, इसलिए यह सभी मुकाबले टीम की तैयारी और संयोजन तय करने के लिए बेहद अहम होंगे।

ये भी पढ़े : 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई पुरुष और महिला टीम इंडिया, सूर्या-हरमनप्रीत (कप्तान), गिल, स्मृति, बुमराह, शेफाली, रिंकू, दीप्ति....

Tagged:

IND vs NZ team india IND VS SA Indian Criceket Team
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।