अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप...
Published - 25 Nov 2025, 03:01 PM | Updated - 25 Nov 2025, 03:07 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट जारी है, और इसके समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) सीमित ओवरों की क्रिकेट में व्यस्त हो जाएगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी, जिसकी टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।
इसके बाद जनवरी 2026 में टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच टी20 मुकाबले खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। यानी अगले दो महीनों में टीम इंडिया (Team India) कुल 10 टी20 मैचों में उतरेगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान और गिल होंगे उपकप्तान
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है।
सूर्या की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है और हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी। इन शानदार नतीजों ने यह लगभग तय कर दिया है कि आगामी सीरीज में भी नेतृत्व की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहेगी।
उप कप्तानी की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की करना टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती बन गया है।
इसके बावजूद, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर गिल को भविष्य का कप्तान मानते हुए उन्हें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और आगामी टी20 विश्व कप की योजनाओं में फिट करने की कोशिश अवश्य करेंगे।
हार्दिक, अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप को मिली Team India में जगह
कब खेली जाएगी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज ?
टीम इंडिया (Team India) आने वाले महीनों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो बड़ी टी20 सीरीज खेलेगा। भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, जिसमें पांच मैच कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले रात 7 बजे से शुरू होंगे।
इसके तुरंत बाद भारत 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगा। पहला मैच नागपुर में होगा, फिर 23 जनवरी को रायपुर, 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इन दोनों सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) सीधे टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेगी, इसलिए यह सभी मुकाबले टीम की तैयारी और संयोजन तय करने के लिए बेहद अहम होंगे।
Tagged:
IND vs NZ team india IND VS SA Indian Criceket Teamऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।