ऑस्ट्रेलिया से एक बार फिर ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 36 वर्षीय कप्तान 29 साल का उपकप्तान

Published - 03 Nov 2025, 01:45 PM | Updated - 03 Nov 2025, 01:46 PM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम को 2-1 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम में कप्तानी का पदभार संभाल रहे थे, लेकिन वह भारत को वनडे सीरीज नहीं जीता सके।

लेकिन अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (Team India) को वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इस बार चयन समिति ने 36 वर्षींय खिलाड़ी को कप्तान तो 29 साल के बल्लेबाज को उप कप्तान बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया पुरुष वनडे सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। लेकिन, इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 24 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि, 2 नवंबर, रविवार को भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला टीम (Team India) विश्व चैंपियन बनी है, क्योंकि इससे पहले 2005 और 2017 में वह फाइनल में जरूर पहुंचे थे, लेकिन उप विजेता बनकर ही उन्हें संतोष करना पड़ा था। हालांकि, अब विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

36 वर्षीय कप्तान, 29 साल का उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान 36 वर्षींय अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संभालती नजर आ सकती हैं। बता दें कि, हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने कई अहम सीरीज को अपने नाम किया है और अब एक बार फिर वह कंगारुओं को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

वहीं, 29 साल की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, मंधाना काफी समय से टीम इंडिया (Team India) की उप कप्तान हैं और पूरी संभावना है कि इस सीरीज में वह उप कप्तानी के किरदार में नजर आ सकती हैं।

शेफाली वर्मा को मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में शेफाली वर्मा को भी मौका मिल सकता है। शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में बल्ले से 87 रन और गेंद से दो विकेट चटकाए थे।

उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जबकि प्रतिका रावल भी स्क्वाड में अपनी जगह बना सकती है जो आईसीसी विश्व कप 2025 के दौरान गंभीर रूप घायल हो गई थीं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा को भी स्क्वाड में मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया पर बोझ बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमेशा के लिए गंभीर कर सकते टी20 से बाहर

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी 2026 को ब्रिस्बेन में खेला जाना है। भारतीय टीम (Team India) यहां पर मुकाबला जीतकर जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

इसके बाद 27 फरवरी 2026 को होबार्ट में सीरीज का दूसरा और 1 मार्च 2026 को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, यह सीरीज दोनों देशों के बीच काफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि जहां ऑस्ट्रेलिया दल में एलिसा हीली, एश गार्डनर, बेथ मूनी और एलिस पेरी जैसी सुपर स्टार खिलाड़ी खेलती नजर आ सकती हैं।

Team India का संभावित स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

तीसरे टी20 में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या ने चौथे टी20 से बाहर करने का कर लिया फैसला

Tagged:

india vs australia smriti mandhana Pratika Rawal India Tour Of Australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

29 साल की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

पहला मुकाबला 24 फरवरी 2026 को ब्रिस्बेन में खेला जाना है।