ऑस्ट्रेलिया से होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, दीप्ती, शेफाली, राधा....
Published - 03 Nov 2025, 03:24 PM
Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ साल 2026 में तीन मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है। इन तीन मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी।
इसके अलावा टीम में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा,शेफाली वर्मा, जैसी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच फरवरी 2026 में तीन मेचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। पहला T20 मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 19 फरवरी को कैनबरा और तीसरा एडिलेड ओवल के मैदान पर 21 फरवरी को खेला जाना है।
इन तीन मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है जिसमें हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालती हुई दिखाई दे सकती हैं। वहीं शेफाली वर्मा की टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है।
हरमनप्रीत कौर संभालेंगी टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की कमान हरमनप्रीत के कंधों पर हो सकती है। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, और T20 क्रिकेट में जिस तरीके से हरमनप्रीत बल्लेबाजी करती हैं इसका असर उनकी कप्तानी पर भी बेहतर अंदाज में दिखता है।
यह भी पढ़ें : अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए आखिरकार टीम इंडिया का हुआ चयन, रातोंरात गंभीर ने इस खतरनाक प्लेयर को भेजा बुलावा
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिक्स जैसी बेहतरीन खिलाड़ियों के कंधों पर हो सकती है। पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा करती हुई नजर आ सकती है।
इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर में हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और स्नेह राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। वही विकेटकीपर में रिचा घोष को टीम में जगह मिल सकती है। रिचा घोष का बीते कुछ समय से शानदार प्रदर्शन चल रहा है।
वहीं अगर टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में क्रांति गौंड़, रेणुका सिंह ठाकुर,अरुंधति रेड्डी और पूजा वस्त्रकर को टीम में चुना जा सकता है। इन सभी का प्रदर्शन बीते कुछ समय में काफी शानदार रहा है इसी वजह से इन्हें टीम में जगह मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा,प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) जेमिमा रॉड्रिक्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, रिचा घोष, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, क्रांति गौंड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो 4 सिंगल खिलाड़ियों को मौका