न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ईशान किशन-पृथ्वी शॉ की सालों बाद वापसी
Published - 31 Aug 2025, 04:17 PM | Updated - 31 Aug 2025, 04:49 PM

Table of Contents
Team India: आगामी साल आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 खेला जाना है। इसी के मद्देनजर एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित हो रहा है। भारतीय टीम को भी विश्वकप से पहले कई अहम टी-20 सीरीज खेलनी है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला भी शामिल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का खुलासा हो चुका है। इस सीरीज में काफी समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को टीम में वापसी मिल सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस अहम सीरीज में कैसी हो सकती है भारतीय टीम की स्क्वाड? जानिए.....
न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल करेंगे Team India की कप्तानी?
भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड टीम के साथ में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले होने वाली ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी। कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है। गिल को एशिया कप से पहले टी-20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है।
पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को मिल सकता है वापसी का मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वापसी का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की ओर कदम बढ़ाया है और ईशान किशन को सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी मिली है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया (Team India) की इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को मौका मिल सकता है। भले ही ईशान किशन को विकेटकीपर के रोल में टीम में स्थान मिले, लेकिन संजू सैमसन टीम में विकेटकीपिंग करते दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल के साथ ही क्रुणाल पांड्या को भी टीम में मौका मिल सकता है।
इसी के साथ ही कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अर्शदीप सिंह पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह को सीरीज में आराम दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी की सीरीज में वापसी कराई जा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड और भारत के बीच में टी-20 सीरीज का शेड्यूल-
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टी-20 | 21 जनवरी, बुधवार | विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर |
दूसरा टी-20 | 23 जनवरी, शुक्रवार | शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर |
तीसरा टी-20 | 25 जनवरी, रविवार | बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी |
चौथा टी-20 | 28 जनवरी, बुधवार | डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
पांचवां टी-20 | 31 जनवरी, शनिवार | ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |
डिसक्लेमर- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम (Team India)की स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसे एक्सपर्ट्स की मदद से लिखा गया है। इस टीम में बदलाव पूरी तरह से संभव है। शुभमन गिल की कप्तान बनाए जाने की संभावता है, हालांकि, ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर