न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, 2 नए विकेटकीपर्स का डेब्यू, 7 ऑलराउंडर शामिल

Published - 14 Aug 2025, 04:21 PM | Updated - 14 Aug 2025, 04:40 PM

Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर आमने-सामने होने वाले हैं। इस बार टीम इंडिया से ब्लैककैप्स का सामना क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में होने वाला है। इससे पहले साल 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था, जहां तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला में कीवी टीम ने 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

इतिहास में यह पहली बार था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में क्लीन स्वीप किया था। अब टीम इंडिया (Team India) उस शर्मनाक हार का बदला टी20 टीम में क्लीन स्वीप करके लेना चाहेगी, जिसकी अगुवाई फ्रंट से सीरीज अजेय कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे।

वहीं, भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में दो नए विकेटकीपर्स को भी डेब्यू का मौका मिला है, तो एक साथ 7 ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India) में खेलने के लिए तैयार हैं।

दो विकेटकीपर्स को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की मुख्य चयन समिति दो अनकैप्ड विकेटकीपर्स को मौका दे सकती है। इसमें सबसे पहला नाम आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले प्रभसिमरन सिंह हैं, जिन्होंने इस सीजन बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

प्रभसिमरन ने पंजाब के लिए 17 मैचों में 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 549 रन ठोके थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। अब सेलेक्टर्स प्रभसिमरन के इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में मौका दे सकते हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे अभिषेक पोरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में मौका दे सकते हैं।

अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में 146 प्लस स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इन दोनों ही युवा प्रतिभाओं ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स से सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया था।

ऑलराउंडर पर जताया सेलेक्टर्स ने भरोसा!

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) टी20 श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में चयनकर्ता एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात ऑलराउंडर्स को मौका दे सकते हैं। दरअसल, टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स का काफी अहम योगदान रहता है, जिसके चलते वह अब सात हरफनमौला खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसमें सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा का है, जो पारी की शुरुआत के साथ-साथ कप्तान को स्पिन गेंदबाजी में 2 से 3 ओवर आसानी से निकालकर दे सकते हैं। वहीं, फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

दरअसल यह खिलाड़ी अपने हरफनमौला खेल से परिणाम बदलने का दम रखते हैं। वहीं, स्पिन ऑप्शन के तौर पर कप्तान के पास वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का ऑप्शन मौजूद रहेगा, जो वक्त आने पर हाथ घुमा सकते हैं।

कब खेली जाएगी टी20 सीरीज?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में धमाकेदार भिड़ंत के साथ होगी। वहीं, दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर, 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और पांचवां टी20 मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतर सकती है, जिनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान अभी तक काफी धमाकेदार रहा है। सूर्या ने जब से टी20 टीम की बागडोर संभाली है, तब से भारत को सीरीज में पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है। अब कप्तान वही काम अगले साल जनवरी में कीवी टीम के खिलाफ दोहराना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), शिवम दुबे, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

नोट: हमारे द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। BCCI ने अभी तक आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थान
पहला टी2021 जनवरी, 2026नागपुर
दूसरा टी2023 जनवरी, 2026रायपुर
तीसरा टी2025 जनवरी, 2026गुवाहाटी
चौथा टी2028 जनवरी, 2026विशाखापत्तनम
पांचवां टी2031 जनवरी, 2026तिरुवनंतपुरम

वैभव सूर्यवंशी, आयुष, अनमोलजीत, राहुल..., ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए बोर्ड ने किया टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

abhishek sharma cricket news INDIA VS NEW ZEALAND Suryakumar Kumar T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।

संभवत: सूर्यकुमार यादव।

भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2026 में खेली जाएगी और इसकी शुरूआत 21 जनवरी 2026 से होगी।