ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिला नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी फिर नजरअंदाज

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेले जाएगी। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान होना है, जिसमें शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के बारे में सेलेक्टर्स विचार कर चुके हैं....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India,  Champions Trophy 2025, Ravindra Jadeja

Team India: भारत ने हाल ही में अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म किया था, जहां टीम इंडिया ने मेजबान के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए 2025 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई और इसका अंत भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही होगा। भारतीय टीम को नवंबर-अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। दोनों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। टी20 सीरीज में लगभग इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह तय है। लेकिन वनडे सीरीज में काफी बदलाव होंगे, तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई किसे मौका दे सकता है...?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की कमान संभाल सकता है ये खिलाड़ी

Shubman Gill Vice Captain

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर ये जिम्मेदारी आ सकती है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसी खबरे हैं कि वो आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को नए कप्तान की जरूरत होगी, जो शुभमन गिल के तौर पर विकल्प मिल सकता है। इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में उन्हें युवा कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है।

शुभमन के अलावा इन खिलाड़ियों मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ही अपने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत का नाम शामिल है। साथ ही हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। अगर दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाते हैं तो संभव है कि एक बार फिर लंबे समय से नजरअंदाज किए जा रहे खिलाड़ियों के लिए इस सीरीज में जगह ना बने।

पृथ्वी शॉ और ईशान किशन एक बार फिर हो सकते हैं नजरअंदाज

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ और ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर हैं। लंबे समय से उनकी वापसी की उम्मीद है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है। क्योंकि दोनों ही सलामी बल्लेबाज हैं और जायसवाल और गिल बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम की पहली पसंद हैं। ये बड़ा कारण है ईशान और शॉ का पत्ता एक बार फिर टीम से कट सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार! करुण नायर को डेब्यू, मोहम्मद सिराज की वापसी

team india ind vs aus ISHAN KISHAN shubman gill