टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पंत-अय्यर-जायसवाल बाहर, संजू-जितेश को मौका

Published - 06 Dec 2025, 03:51 PM | Updated - 06 Dec 2025, 03:54 PM

T20 World Cup 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से हो रही है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास मौजूद है। जहां पाकिस्तान के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे तो अधिकांश मैचों की मेजबानी भारत के पास रहने वाली है।

हालांकि, पाकिस्तान के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने की स्थिति में खिताबी मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट से पहले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें पंत-अय्यर और जायसवाल को बाहर कर दिया है तो जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया है।

T20 World Cup 2026 से पंत-अय्यर-जायसवाल बाहर!

आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, वर्तमान टी20 टीम में पंत की जगह फिलहाल बनती नजर आ रही है और यही कारण है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है।

वहीं, श्रेयस अय्यर का भी टी20 स्क्वाड में जगह बनाना फिलहाल मुश्किल है, क्योंकि भारत के मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्या, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या पहले ही अपनी जगह को पक्का किया हुआ है और इसके चलते अय्यर का चयन मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के दल से बाहर किया जा सकता है।

संजू-जितेश को मौका!

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा का चयन किया जा सकता है। दरअसल, जरूरत पड़ने पर संजू सैमसन टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों जगह बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं और यही कारण है कि कोच गौतम गंभीर उनपर भरोसा जता सकते हैं।

बता दें कि, संजू का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी काफी जबरदस्त रहा है। वहीं, दूसरी ओर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का चयन भी आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए किया जा सकता है। बता दें कि, जितेश निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और उनके पास टी20 क्रिकेट खेलने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है, जिसका इस्तेमाल बड़े टूर्नामेंट में किया जा सकता है।

गिल (कप्तान), कोहली, केएल, जडेजा, बुमराह.... ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश और इंग्लैंड रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

शुभमन उप कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मौका

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि उनके अलावा तिलक वर्मा, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को पहली बार टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है।

वहीं, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में चार ऑलराउंडर्स का चयन किया जा सकता है। बता दें कि, इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। जबकि भारत और पाकिस्तान को सेम ग्रुप में रखा गया है।

भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

T20 Series में अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार पक्की, इन 3 वजहों से सूर्या नहीं जिता पाएंगे भारत को चैंपियन

Tagged:

team india Suryakumar Yadav india vs south africa T20I World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

7 फरवरी।

8 मार्च।