वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई फाइनल, CSK-RCB-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Published - 14 Dec 2025, 12:33 PM | Updated - 14 Dec 2025, 01:17 PM

Team India

Team India: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारतीय टीम का दौरा किया था, जहां दोनों देशों के बीच दो मैच की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। मैच में भारतीय टीम (Team India) ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमानों को 2-0 से हराकर वापस घर भेज दिया था, लेकिन फिर एक बार वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करने के लिए तैयार है।

दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। इस सीरीज के लिए सीएसके, एमआई और आरसीबी के तीन-तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

मुंबई के तीन प्लेयर्स को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसमें सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है जो इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

सूर्या काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के टी20 प्रारूप की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह का चयन भी इस सीरीज के लिए किया जा सकता है। बता दें कि, तिलक भारतीय टी20 स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं, जबकि बुमराह को उनके अनुभव के तौर पर मौका मिलना तय माना जा रहा है।

CSK-RCB के प्लेयर्स भी शामिल

टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का चयन किया जा सकता है। बता दें कि, अंशुल को हर्षित की जगह मौका मिल सकता है। वहीं, आरसीबी के दल से जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, सुयश शर्मा को चुना जा सकता है।

बता दें कि, सुयश का चयन कुलदीप यादव की जगह किया जा सकता है, जबकि सुंदर भी एक समय पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल का हिस्सा रह चुके हैं। इन खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ चयन पक्का माना जा रहा है, हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक (Team India) घोषणा नहीं की है।

कब दोनों टीमों का आमना-सामना?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 प्रारूप में आमना-सामना अगले साल सितंबर और अक्टूबर में होगा। कैरेबियाई टीम भारत (Team India) का दौरा करते नजर आएगी। जबकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।

हालांकि, अभी तक इस दौरे का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते से श्रृंखला की शुरुआत हो सकती है जो कि अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, ये मैच दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता के मैदानों पर खेले जा सकते हैं।

Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, सुयश शर्मा, अंशुल कंबोज, वाशिंगटन सुंदर।

जनवरी में अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट खेलेगा भारत, 16 खिलाड़ियों का दल फिक्स, गिल कप्तान पंत उपकप्तान

Tagged:

shubman gill team india Sanju Samson csk IND vs WI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पांच टी20 मैच।
GET IT ON Google Play