ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), शुभमन, विराट, श्रेयस, हार्दिक, शमी, बुमराह
Published - 19 Jul 2025, 06:01 PM | Updated - 19 Jul 2025, 06:06 PM

टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिली की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. जबकि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले भारत के संभाविl 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
AUS vs IND : अक्टूबर में खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज
भारतयी टीम (Team India) इंग्लैंड में हैं. जहां 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस सीरीज के बाग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी जो रदद हो चुकी है. ऐसे में बीसीसीआई अगस्त में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज करा सकता है.
हालांकि, फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज फिक्स है जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी. यह सीरीज वनडे विश्व कप 2027 से पहले काफी अहम होगी. इस सीरीज के माध्यम से खिलाड़ियों को ICC टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है.
# | मैच | तारीख | स्थान | प्रारंभ समय (लोकल) |
---|---|---|---|---|
1 | 1st ODI | 19 October 2025 | Perth Stadium, Perth | 11:30 AM local (03:30 GMT) |
2 | 2nd ODI | 23 October 2025 | Adelaide Oval, Adelaide (D/N) | 2:00 PM local (03:30 GMT) |
3 | 3rd ODI | 25 October 2025 | Sydney Cricket Ground, Sydney | 2:30 PM local (03:30 GMT) |
रोहित शर्मा विराट और विराट कोहली की होगी वापसी
टीम इंड़या (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे. आखिरी बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक साथ खेलते हुए देखा गया था.
उसके बाद यानी 5 महीनों से दोनो खिलाड़ियों ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हैं. ऐसे में दोनों स्टार बल्लेबाजों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. साल 2027 में वनडे विश्व खेला जाना है. ऐसे में बोर्ड की कोशिश रहेगी कि इन सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के माध्य से क्रिकेट के मैदान से ज्यादा समय तक दूर ना रखा जाए. नहीं तो किसी भी प्लेयर के लिए फॉर्मं में लौटना मुश्किल हो जाता है.
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी मिल सकता है चांस
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी इंजरी फिर से उभर आई थी. हालांकि, शमी मे अपने अपने आप को फिट दिखाने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. लेकिन, पूरी तरह से फिटनेस पर खरा नहीं उतर पाए.
जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन अब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी का चांस मिल सकता है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को भी वनडे सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है. उन्होंने भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया का दल : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा. कुलदीप राणा, वरूण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी कप्तान, RCB के 4 मैच विनर को मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर