अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, तगड़ी फिटनेस और सिक्स पैक वाले 4 खिलाड़ी शामिल
Published - 06 Sep 2025, 01:25 PM | Updated - 06 Sep 2025, 01:35 PM

टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2025 के बाद शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरज खेलनी है. इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका से तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेलना है. इस दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन 15 खिलाड़ियों को चुना लिया है जो अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. इस दौरान 4 खिलाड़ी ऐसे भी होंगे. जिनकी फिटनेस की दुनिया दिवानी है. इन भारतीय क्रिकेट की फिजिक के आगे बॉलीवुड सितारों की भी चमक फिकी पड़ जाती है.
Team India: अफ्रीका के खिलाफ नजर आएंगे रोहित-अय्यर
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तान के रूप में वापसी हो सकती है. उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से हिटमैन मैदान से बाहर चल रहे हैं.
उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है. अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया. जिसकी वजह से सिलेक्टर्स को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. बता दें कि अय्यर का एकदिवसीय क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 70 मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 22 अर्धशतक भी देखने को मिले.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India के कप्तान का नाम DONE, रोहित नहीं अय्यर को जिम्मेदारी
इन 4 फिट खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपने डिसिप्लिन और अच्छी फिटनेस के पूजे जाते हैं. विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने 302 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 57.88 की औसत से 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके यह आकंडे बताते हैं कि क्रिकेट में लंबा खेलने के लिए फिटनेस कितना मायने रखती है. विराट अपनी फिटनेस और डायट के साथ कभी कोई समझौता नहीं करते हैं. उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि समझा है.
वहीं फिटनेस के मामले में शुभमन गिल को भी कम नहीं आंका जा सकता है. उनकी सिक्स पैक और स्लिम बॉडी पर लंड़किया जान छिड़कती है. गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में बहुच कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.
इनके अलावा केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों के पास कमाल की फिटनेस है. बता दें कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए वनडे और टी20 टीमों के लिए मैच फ़िनिशर का रोल अदा करते हैं तो वहीं केएल राहुल और एंकर की भूमिका निभाते आए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय दल : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
IND vs SA 2025: वनड सीरीज शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | समय (GMT) | समय (भारतीय समय — IST) | मंच (स्थान) |
---|---|---|---|---|
पहला ODI | 30 नवंबर 2025 | 08:00 AM GMT | 01:30 PM IST | JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची़ |
दूसरा ODI | 3 दिसंबर 2025 | 08:00 AM GMT | 01:30 PM IST | शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर ़ |
तीसरा ODI | 6 दिसंबर 2025 | 08:00 AM GMT | 01:30 PM IST | Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA स्टेडियम, विजाग (विजयवाड़ा) |
डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर