वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजीटेरियन खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 06 Sep 2025, 04:06 PM | Updated - 06 Sep 2025, 04:22 PM

15 Member Team India Becomes DONE For West Indies Test Series 10 Non Vegetarian Players Get Chance

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप के बाद घर पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। अब टीम इंडिया एशिया कप में भाग लेने वाली है।

अक्टूबर में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम लगभग तैयार कर चुके हैं, एशिया कप के दौरान ही इसका ऐलान हो सकता है, जिसमें 10 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो मांसाहारी खाना खाने के शौकीन हैं। कैसी हो सकती है वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए....

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI देगा बड़ा मौका

शुभमन गिल करेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की सभी सीरीज में शुभमन गिल ही टीम के कप्तान होंगे, ऐसा कहा जा रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वो ही टीम के कप्तान बन सकते हैं। साथ ही बोर्ड इस श्रृंखला के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का उप-कप्तान बना सकता है, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल ने अपने प्रदर्शन से काफी शानदार परफॉर्म किया था।

10 नॉन वेजिटेरिन खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में स्थान

कैरेबियाई देश के खूंखार खिलाड़ियों के सामने भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी सीरीज फतह के लिए तैयार हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की ओर से फिट खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया जाएगा। इसमें भारतीय स्क्वाड में इन 10 नॉन वेजिटेरिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इसमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी का नाम शामिल हो सकता है। ये सभी खिलाड़ी अपनी डाइट में नोन-वेज खाना जरूर रखते हैं। कई खिलाड़ियों अपनी फिटनेस के चलते युवा खिलाड़ियों के लिए उदाहरण भी हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू और शमी की वापसी मुमकिन

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वो काफी समय से टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में शामिल हैं। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब घरेलू सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। साथ ही काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी सेलेक्टर्स इस टेस्ट दौरे पर टीम में जगह दे सकते हैं। उनकी वापसी कराई जा सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-

यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर

Team India बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लमेर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी बीसीसीआई की ओर से टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है, ये एक संभावित टीम है, जिसे एक्सपर्ट्स की मदद से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से तैयार किया है। साथ ही यहां पर बताएं गए 10 नॉन वेजिटेरिन खिलाड़ियों को लेकर सीए हिंदी कोई दावा नहीं करती है। कुछ खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में नॉन वेज पंसद होने की बात कही हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉन वेज कैटेगरी में सेलेक्ट किए गए हैं। इसका दावा नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप खेलने गए हैं ये 9 खिलाड़ी, लेकिन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कोच गंभीर ने इन्हें लेने से कर दिया मना

Tagged:

indian cricket team team india IND vs WI west indies cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।