वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, सूर्या-पंत हुए बाहर, तो केएल राहुल की वापसी, संजू-ईशान में छिड़ी जंग

Published - 24 Jul 2023, 11:32 AM

15-member Team India announced for World Cup 2023 Suryakumar Yadav left out

Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी. वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को होगा, जबकि दूसरा मैच 29 जुलाई और तीसरा मैच 1 अगस्त को होगा. 27 जुलाई को होने वाली 3 मैचों की यह वनडे सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. हालांकि, इस सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव का पत्ता टीम इंडिया (Team India) से कट जाएगा. विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम से कौन बाहर हो रहा है और किसकी वापसी हो रही है आइये जानते हैं.

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप के लिए Team India से हुए बाहर!

Suryakumar Yadav बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, अजीत अगरकर ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Suryakumar Yadav

दरसअल वनडे सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. वह एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया(Team India) में खिलाड़ियों के चयन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा करेंगे. यह जानकारी बीसीसीआई अधिकारी ने दी है. इसके साथ ही बीसीसीआई अधिकारी ने सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह देने की बात कही है.

सूर्यकुमार यादव स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर रहेंगे

BCCI wants Suryakumar Yadav to focus on red ball cricket

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एक स्पोर्ट्स चैनल से वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम के बारे में बात की. बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 के प्लान में जरूर हैं, लेकिन सिर्फ बैकअप के तौर पर. अधिकारी ने कहा कि टीम में जगह बनाने की रेस में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव से आगे हैं. यानी सूर्या को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाएगी. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा जा सकता है. इसलिए वनडे में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

32 साल के सूर्यकुमार यादव के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह 23 मैचों की 21 पारियों में 24 की औसत से सिर्फ 433 रन ही बना पाए हैं. 2 अर्धशतक लगाए हैं. 64 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 46 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक के दम पर 1675 रन बनाए हैं.

ईशान किशन और संजू सैमसन में से सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह मिलेगी

Ishan Kishan Sanju Samson

इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो ऋषभ पंत वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल का विकेटकीपर के तौर पर खेलना तय है. ऐसे में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन या संजू सैमसन को एक ही मौका मिलेगा. टीम मैनेजमेंट इन दोनों में से किसे वेस्टइंडीज सीरीज में मौका देता है? यह दिलचस्प होगा. हालाँकि ऐसा माना जाता है. वनडे सीरीज में ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ऑक्स फैक्टर के रूप में काम करते हैं. ऐसे में ईशान किशन टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 28 साल के संजू सैमसन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 11 वनडे मैचों की 10 पारियों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 86 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वहीं, 25 साल के ईशान किशन ने वनडे की 13 पारियों में 43 की औसत से 510 रन बनाए हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने दोहरा शतक लगाया है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी

Tagged:

ISHAN KISHAN team india World Cup 2023 kl rahul Suryakumar Yadav rishabh pant