वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की करी गई घोषणा, गिल (कप्तान), जायसवाल, केएल, साई...

Published - 10 Sep 2025, 03:19 PM | Updated - 10 Sep 2025, 03:44 PM

Team India

Team India : एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम (Team India) अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में अपनी कप्तानी से शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2 - 2 की बराबरी पर खत्म किया। इसके अलावा टीम में करुण नायर को टीम में शामिल किया गया हैं। आईये जानते हैं वेस्ट इंडीज के खिलाफ किस किस को भारतीय टीम (Team India) में चुना गया हैं ?

सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी जायसवाल और राहुल पर

भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को टीम में चुना जायेगा। जायसवाल अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में राहुल को उप-कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है। बता दें कि राहुल पहले भी तीनों प्रारूपों में उप-कप्तान रह चुके हैं और टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन भी चयनकर्ताओं की नजर में हैं। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा तो रहे, लेकिन अभी तक डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं।

मध्यक्रम में होंगे कप्तान गिल और सुदर्शन

टीम के मध्यक्रम में साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर उतरने के प्रबल दावेदार हैं। उनके बाद कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज़ से गिल इसी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं।

करुण नायर भी स्क्वाड में अपनी जगह बनाए रख सकते है। उन्होंने आठ साल बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी की और इंग्लैंड दौरे में उन्हें टीम में दोबारा चुना गया। उस सीरीज में नायर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से महज़ 205 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल था। उनके इस प्रदर्शन के चलते उनकी जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ खान को भी टीम में चुना जा सकता हैं।

जुरेल संभालेंगे विकेटकीपिंग का ज़िम्मा

ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे और उनका वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उपलब्ध होना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिलती रह सकती है। वहीं, ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज का सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर, आकाश चोपड़ा ने नाम का खुलासा कर दिया झटका

जडेजा होंगे Team India के मुख्य आलराउंडर बुमराह को मिलेगा आराम

भारत की ऑलराउंडर यूनिट का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करेंगे। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर का चयन लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल के भी टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है।

गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव की मौजूदगी तय मानी जा रही है।

अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम (Team India) का वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस श्रृंखला में कुल दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा और दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित होगा। इन दोनों टेस्ट मैचों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में संभावित भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।

Tagged:

team india Shubhman Gill IND vs WI India vs West Indies Indian Test Team

इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल करेंगे।

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल मुख्य विकेटकीपर होंगे, जबकि ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में होंगे।