दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन बने कप्तान, तो इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

Published - 20 Aug 2025, 04:52 PM | Updated - 20 Aug 2025, 04:59 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है तो एक साथ चार खिलाड़ियों को वापसी का मौका भी दिया है। हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जिसमें युवा टीम ने अनुभवी इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया।

अब गिल उसी प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए किन चार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है...

शुभमन गिल का कप्तान बनना तय!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए शुभमन गिल का कप्तान बनना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुभमन को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना है और इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने शानदार कप्तानी कर सभी को काफी प्रभावित भी किया।

चाहें वह फैंस और या फिर चीफ सेलेक्टर या पूर्व भारतीय खिलाड़ी, गिल की कप्तानी देखने के बाद हर किसी ने उनकी खूब सराहना कीं। हालांकि, अब गिल उसी आत्मविश्वास के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेंगे.

लेकिन टेम्बा की टीम ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती है तो उन्हें हराना इस बार गिल एंड कंपनी के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रोटियाज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है या फिर नहीं।

श्रेयस को मिल सकता है Team India में वापसी का मौका

भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। श्रेयस ने भारत के लिए फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता और कप्तान शुभमन गिल श्रेयस अय्यर को दोबारा वापसी का मौका दे सकते हैं, ताकि वह एक बार फिर बड़े मंच पर खुद को साबित कर सके।

श्रेयस अय्यर के अलावा सरफराज खान को भी टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। सरफराज ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक ठोका था और आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले इरादे जाहिर कर दिए थे। सरफराज को दलीप ट्रॉफी 2025 में पश्चिम क्षेत्र के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी शार्दुल ठाकुर संभाल रहे हैं। अब अगर सरफराज खान यही प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी 2025 में जारी रखते हैं तो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

विराट-रोहित-शमी की वापसी, शुभमन (कप्तान).... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

ईशान-शमी को भी मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब से सर्जरी करवाकर वापस लौटे हैं तब से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में अधिक मौके नहीं दिए जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस और व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म दिखाने के बावजूद शमी का चयन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं किया गया था।

तब बीसीसीआई ने कहा था कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, लेकिन अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दरवाजे भी टेस्ट टीम के लिए खुल सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि, ईशान का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। साथ ही उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर 2025 को खेला जाएगा तो दूसरा मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्ष दुबे, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला टेस्ट14-18 नवंबर 2025ईडन गार्डन्स, कोलकातासुबह 09:30 बजे
दूसरा टेस्ट22-26 नवंबर 2025बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीसुबह 09:30 बजे

रोहित शर्मा ने अचानक ODI से भी किया संन्यास का फैसला, ऑस्ट्रेलिया भी नहीं जायेंगे

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

bcci Sarfaraz Khan Mohammed Shami team india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगी।

ईडन गार्डन्स भारत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है।

सरफराज खान ने हाल ही में बुची-बाबू टूर्नामेंट में शतक ठोका था।