दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, 11 बैचलर, तो 4 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका
Published - 19 Nov 2025, 11:47 AM | Updated - 19 Nov 2025, 11:48 AM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम ने 30 रन की शानदार जीत हासिल की थी।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, अब दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें 11 बैचलर खिलाड़ियों को जगह मिली है तो 4 शादीशुदा प्लेयर्स को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
4 शादीशुदा खिलाड़ियों को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चार शादीशुदा खिलाड़ियों को दल में शामिल किया है। इसमें रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं।
बता दें कि, ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि अक्षर और जडेजा जहां ऑलराउंडर की श्रेणी में खेलते नजर आएंगे तो केएल राहुल को सलामी बल्लेबाजी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह प्रमुख तेज गेंदबाज के किरदार में नजर आ सकते हैं।
11 बैचलर प्लेयर्स को किया शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए 11 बैचलर खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है। इसमें कप्तान शुभमन गिल, उप कप्तान ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं।
वहीं, कुलदीप यादव फिलहाल बैचलर की श्रेणी में आते हैं, लेकिन जल्द ही वह अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। नवंबर के आखिरी सप्ताह में यह कपल शादी के बंधन में बंध सकता है।
इधर कप्तान गिल हुए चोटिल, उधर हेड कोच ने दूसरे टेस्ट के लिए 6 फीट लंबे खिलाड़ी को करवाया शामिल
ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत (Team India) के दो खिलाड़ियों का खेलने पर संशय बना हुआ है। इसमें पहला नाम भारतीय कप्तान शुभमन गिल का है, जो कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे। गिल को गर्दन में ऐंठन का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
हालांकि, गिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन कप्तान का दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है। वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बीसीसीआई को शादी के लिए छुट्टी के लिए कहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, इसपर अभी तक बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, पंत(कप्तान), ऋतुराज, रेड्डी, आकशदीप....
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर