दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), अक्षर, रेड्डी, केएल....

Published - 03 Oct 2025, 12:32 PM | Updated - 03 Oct 2025, 12:37 PM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भी खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की स्थिति भी शानदार है।

लेकिन इसी बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

अहमदाबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज खेल रहा है और वेस्टइंडीज की हालत पतली है क्योंकि टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। अहमदाबाद टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको पूरी टीम बताते हैं।

शुभ्मन गिल होंगे Team India के कप्तान

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेलेगी। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार आगे बढ़ रही है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी और शानदार प्रदर्शन किया था।

अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल ने शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया। गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर जिस तरह का आक्रामक रवैया उनकी तरफ से देखने मिला है वह यह बताने के लिए काफी है कि शुभमन गिल भारतीय टीम (Team India) के कप्तान के तौर पर पूरी तरह से रम चुके हैं।

यह भी पढ़ें : LSG के स्टार खिलाड़ी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अचानक मिली टीम की कप्तानी

इन खिलाड़ियों को मिलेगी Team India में जगह

भारत-वेस्टइंडीज के टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन पहली पारी में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद सामान्य रहा है। ऐसे में उनकी जगह पर सवाल उठ गया है।

पहली पारी में नंबर तीन के बल्लेबाज साईं सुदर्शन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। अगले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इस पर भी सवाल उठता नजर आ रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन शायद वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनते दिखाई देंगे।

केएल राहुल,नीतीश को मिलेगी टीम में जगह

दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टीम में केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतक जड़कर अपनी जगह मजबूत कर ली है। सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक अहमदाबाद में जड़ा है।

दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बदलाव की गुंजाइश काफी कम नजर आ रही है। क्योंकि एक टेस्ट मैच के बाद शायद ही किसी खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाए।

दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,शुभमन गिल (कप्तान) ध्रुव जुरेल,रविंद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,नारायण जगदीसन, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा,देवदत्त पडिकल

यह भी पढ़ें : AFG vs BAN 2nd T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

indian cricket team shubman gill kl rahul IND vs WI cricket news

अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत की ओर से केएल राहुल ने शतक जड़ा।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान रोस्टन चेज हैं।