दूसरे टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गंभीर की पर्ची के 3 खिलाड़ी भी शामिल

Published - 10 Dec 2025, 10:08 AM | Updated - 10 Dec 2025, 10:16 AM

Team India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल के लिए 15 सदस्यीय Team India की घोषणा कर दी गई है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर की सेलेक्शन लिस्ट से तीन खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। Team India में अनुभव और नए चेहरों का मिश्रण है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहा है जो गंभीर के विजन और टैक्टिकल प्लान में फिट बैठते हैं।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मजबूत लीडरशिप ग्रुप

सूर्यकुमार यादव को T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जिससे सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी लीडरशिप भूमिका जारी रहेगी।

अपने निडर बैटिंग अप्रोच और टैक्टिकल समझ के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार से उम्मीद की जाएगी कि वे इरादे के साथ Team India का नेतृत्व करें।

शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी मैच्योरिटी और निरंतरता में टीम मैनेजमेंट के भरोसे को दिखाता है। इस लीडरशिप जोड़ी का लक्ष्य आक्रामक क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए टीम को स्थिरता देना है।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, जानिए कब और कहाँ होंगे मैच

युवा जोश के साथ Team India के टॉप-ऑर्डर में गहराई

टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप में अनुभवी खिलाड़ियों और उभरते टैलेंट का एक डायनामिक मिक्स है। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा टॉप और मिडिल ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पावर-हिटिंग क्षमता और ऑलराउंड वैल्यू जोड़ते हैं।

संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों को विकेटकीपिंग ऑप्शन के तौर पर चुना गया है, जिससे टीम को पिच की स्थिति और मैच की स्थिति के आधार पर टैक्टिकल विकल्प मिलते हैं।

गौतम गंभीर की पसंदीदा तिकड़ी सुर्खियों में

Team India की घोषणा से सबसे बड़ी चर्चा का विषय तीन खिलाड़ियों का शामिल होना है, जिन्हें अक्सर भारतीय क्रिकेट के लिए गौतम गंभीर के विजन से जोड़ा जाता है - हर्षित राणा, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर।

हर्षित राणा का चयन टीम मैनेजमेंट के उनकी गति और आक्रामकता में भरोसे को दिखाता है। वाशिंगटन सुंदर को उनके ऑलराउंड कौशल और पावरप्ले और मिडिल ओवर दोनों में योगदान देने की क्षमता के लिए महत्व दिया जाता है, जबकि गिल सभी फॉर्मेट में एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट बने हुए हैं।

इन तीन नामों को शामिल करना टीम सिलेक्शन पर कोच के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है, क्योंकि भारत एक बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट में बैलेंस, गहराई और फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखना चाहता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के लिए दमदार बॉलिंग अटैक

Team India की बॉलिंग यूनिट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 के लिए भी तैयार है। पहले टी 20 में अफ्रीकी टीम को 74 रन पर समेटने के बाद जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ पेस अटैक की अगुवाई एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है।

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन में वैरायटी देते हैं, जबकि अक्षर पटेल स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर संतुलन जोड़ते हैं। यह कॉम्बिनेशन भारत को खेल के सभी चरणों में विकेट लेने के कई विकल्प देता है।

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचशुरू होने का समयवेन्यू
9 दिसंबर, मंगलवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला T20शाम 7:00 बजेबाराबती स्टेडियम, कटक (भारत जीता)
11 दिसंबर, गुरुवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा T20शाम 7:00 बजेमहाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
14 दिसंबर, रविवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा T20शाम 7:00 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
17 दिसंबर, बुधवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा T20शाम 7:00 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
19 दिसंबर, शुक्रवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवां T20शाम 7:00 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 सीरीज के लिए Team India:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया , विराट, रोहित, शुभमन (कप्तान), केएल, बुमराह...

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir IND VS SA harshit rana t20 series
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

11 दिसंबर को चंडीगढ़ में

5 T20 मुकाबले होने हैं