दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गिल (कप्तान), जडेजा (उपकप्तान), अक्षर, रेड्डी…

Published - 05 Oct 2025, 02:15 PM | Updated - 05 Oct 2025, 02:21 PM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इससे पहले दो मैच की श्रृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें शुभमन गिल एंड कंपनी ने पारी और 140 रन के बड़े अंतर से मेहमान टीम को हराया था।

इस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी 448/5 रन पर घोषित कर दी थी। अब कारवां अहमदाबाद से चलकर दिल्ली पहुंचेगा। श्रृंखला के अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें एक बार फिर शुभमन गिल को कप्तान बनाया है तो जडेजा उप कप्तान के किरदार में नजर आएंगे।

शुभमन गिल करेंगे कप्तानी

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। इससे पहले अहमदाबाद में गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया था और अब दिल्ली में भी वह वहीं प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, ताकि वह दो मैच की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर सके।

अगर दूसरा मैच जीतने में सफल होते हैं तो फिर यह पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया (Team India) उनकी कप्तानी मे क्लीन स्वीप करके टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में कप्तान गिल न सिर्फ अपनी कप्तानी का प्रभाव छोड़ना चाहेंगे, बल्कि बल्ले से भी आकर्षक पारी खेलकर अपने फैंस को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

रवींद्र जडेजा बने उप कप्तान

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भी वही उप कप्तान होंगे।

बता दें कि, अहमदाबाद टेस्ट में जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी तो दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों को शिकार किया था। अब जडेजा दिल्ली में भी इसी प्रदर्शन को दोबारा दोहराना चाहेंगे।

अब श्रीलंका के साथ भी 2 टेस्ट मैचों में भिड़ेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी, शुभमन गिल (कप्तान), पंत, केएल, जडेजा......

दिल्ली में होगी दूसरी भिड़ंत

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला की दूसरी भिड़ंत 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच राजधानी दिल्ली में मौजूद अरुण जेटली स्टेडियम में होगी।

काफी लंबे समय बाद अरुण जेटली स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच आयोजित किया जा रहा है, जिसके बाद इसे देखने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंच सकते हैं, ताकि वह टीम इंडिया (Team India) का हौसला बढ़ा सके।

बता दें कि, दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार मानी जारी है, ऐसे में अहमदाबाद में पिच से जितनी मदद स्पिनरों को मिल रही थी, उसका दोगुना मदद यहां पर मिल सकती है।

दूसरे टेस्ट के लिए Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम का आधिकारिक ऐलान, 30 से कम उम्र वाले 9 खिलाड़ियों को मिला मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू होगा।

दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।