इंग्लैंड में T20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, IPL में 200+ मुकाबला खेलने वाले 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों को मौका
Published - 22 Jul 2025, 03:48 PM | Updated - 22 Jul 2025, 03:54 PM

टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में जीत मिली जबकि पहले और तीसरे टेस्ट में हार मिली. वहीं सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई मेनटेस्टर में खेला जाएगा.
बकि इंग्लैंड में भाटीम इंडिया (Team India) को टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. जिसका स्क्वाड सामने आ चुका है. क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल में 3 ऐसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 200+ मुकाबले खेल चुके हैं. आइए जान लेते हैं उन प्लेयर्स के बारे में....
इंग्लैंड में T20 टूर्नामेंट के लिए Team India का ऐलान
शुभमन गिली कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच सीरीज में लोहा ले रही है. जबकि दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके इंडियन खिलाड़ी इंग्लैंड में तहलका मचाने के लिए तैयार है. दरसअल, इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से इंडिया चैंपियन हिस्सा ले रही है. इस टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का स्क्वाड सामने आ चुका है.
स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह को इंडिया चैंपियन का कप्तान चुना गया है. पहले सीजन में युवी ही कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर WCL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी भारत (Team India) की टीम काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है, क्योंकि युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और पीयूष चावला जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
IPL में 200+ मुकाबला खेलने वाले 3 सुपरस्टार को मिला मौका
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियन में 3 ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है आईपीएल (IPL) में 200+ मुकाबले खेल चुके हैं.
1. शिखर धवन
- इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है. जिन्होंने साल 2008 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से डेब्यू किया. इस दौरान 5 टीमों का हिस्सा बने और आखिरी बार साल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
- बता दें शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैच खेले हैं. जिनकी 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाए है. जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं.
2 सुरेश रैना
- भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को मिस्टर IPL के नाम से जाता है. जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.रेना साल 2008 में सीएसके लिए आईपीएल डेब्यू किया था.
- जबकि आखिरी बार साल 2021 में इस टीम से खेलकर आईपीएल को अलविदा कह दिया. बता दें कि इस दौरान सुरेश रैना 2005 मैच खेल. जिनकी 200 पारियों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले.
3. अंबाती रायुडू
- इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू का नाम शामिल है. साल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम से डेब्यू किया. साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने और इस टीम से 6 सीजन खेले.
- बता दें कि अंबाती रायुडू ने आईपीएल 204 मैचों की प्रतिनिधित्व किया है. जिनकी 187 पारियों में 1शतक और 22 अर्धशतक की मदद लसे 4348 रन बनाए हैं.
WCL 2025 के इंडिया चैंपियन का 15 सदस्यीय दल
इंडिया चैंपियन : युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान.
इंडिया चैंपियंस का शेड्यूल (WCL 2025)
तारीख | समय (भारतीय समय) | मैदान | विरोधी टीम |
---|---|---|---|
20 जुलाई 2025 | रात 9:00 बजे | एजबेस्टन, बर्मिंघम | पाकिस्तान चैंपियंस (मैच रद्द) |
22 जुलाई 2025 | शाम 5:00 बजे | काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन | साउथ अफ्रीका चैंपियंस |
26 जुलाई 2025 | शाम 5:00 बजे | हेडिंग्ले, लीड्स | ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस |
29 जुलाई 2025 | शाम (समय तय नहीं) | ग्रेस रोड, लीसेस्टर | इंग्लैंड चैंपियंस |
31 जुलाई 2025 | शाम (समय तय नहीं) | लीसेस्टरशायर | वेस्ट इंडीज चैंपियंस |
Tagged:
team india suresh raina shikhar dhawan yuvraj singh Ambati Rayudu India Champions World Championship of Legends 2025 WCL 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर