ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, CSK से खेले 7 स्टार प्लेयर्स को मौका
Published - 13 Jul 2025, 03:02 PM | Updated - 13 Jul 2025, 03:18 PM

इंग्लैंड में टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है.
जहां दोनों टीमों के बीत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के 1 या 2 नहीं बल्कि 7 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकता है. आइए इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की संभावित 16 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया से खेलगी 5 टी20 मैच
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हो सकती है. एशिया कप 2025 से पहले यह सीरीज काफी अहम होगी. कप्तान इस सीरीज को तैयारी के तौर पर ले सकते हैं. क्योंकि, एशिया कप भी टी20 प्रारूप में खेला जाना है.
बता दें कि आखिरी बार दोनों टीमों के साल 2023 में हुआ था. भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी. इस सीरीज में भारत का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे थे, इस बार भी उनकी कप्तानी में यह सीरीज खेली जाएगी.
अंशुल कम्बोज और आयुष म्हात्रे का हो सकता है डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले युला बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने डेब्यू सीजन में अपनी विस्फोटक बैटिंग से काफी प्रभावित किया. आयुष ने CSK के लिए 7 मैचों में 45 की औसत से 240 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों नें 94 रनों की यादगार पारी खेली. वहीं अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पर्दापण का चांस मिल सकता है. इसके अलावा 24 साल के अंशुल कम्बोज पर भी दांव खेला जा सकता है.
इस सीजन चेन्नई के लिए 11 मैचों में 9.07 की इकॉनॉमी से 10 विकेट लिए. लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके फैंस का ये सपना पूरा हो सकता है.
खलील अहमद समेत इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स भले आईपीएल 2025 में क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खलील अहमद ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान खलील ने 9.57 की इकॉनॉमी से रन खर्च किए.
बता दें कि खलील अहमद साल 2024 से टी20 प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी टीम इंडिया (Team India) में सेलेक्टर्स वापसी करा सकते हैं। उनके अलावा CSK की टीम का हिस्सा रहे ऋतुराज गयकवाड़, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और राहुल त्रिराठी के पास बड़ा चांस होगा,
IND vs AUS 2025 टी20 शेड्यूल यहां देखें
मैच | दिनांक | शहर | स्टेडियम | समय (IST) |
---|---|---|---|---|
1st T20I | 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) | कैनबरा | Manuka Oval | शाम 7:15 बजे |
2nd T20I | 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) | मेलबोर्न | Melbourne Cricket Ground | शाम 7:15 बजे |
3rd T20I | 2 नवंबर 2025 (रविवार) | हॉबार्ट | Bellerive Oval | शाम 7:15 बजे |
4th T20I | 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) | गोल्ड कोस्ट | Carrara Stadium | शाम 6:15 बजे |
5th T20I | 8 नवंबर 2025 (शनिवार) | ब्रिसबेन | The Gabba | शाम 6:30 बजे |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड : अभिषेक शर्मा, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिराठी, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, मयंक यादव खलील अहमद, अर्शदीप सिंह अंशुल कंम्बोज, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर