एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह को अनाचक मिली कमान, रहाणे-धवन और विजय शंकर की हुई वापसी

Published - 29 Jul 2023, 12:42 PM

एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बुमराह को अनाचक मिली कमान, रहाणे-धवन और विजय शंकर की हु...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. वही खिताबी मुकाबला 17 अगस्त को होने वाला है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

Asia Cup 2023 में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसकी कमान जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में देखा गया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी बड़े टूर्नामेंटों में फ्लॉप साबित हुई है. ऐसे में बीसीसीआई विश्व कप 2023 में प्रयोग के लिहाज से टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर सौंप सकती है हालांकि वह फिलहाल एनसीए में चोट से उबर रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में एंट्री करेंगे.

हार्दिक पांड्या को आराम मिल सकता है

आपको बता दें कि अगर जसप्रीत बुमराह वापसी करते हैं तो वह कप्तानी संभालने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके हैं. हालांकि, ऐसी स्थिति में टीम प्रबंधन उन पर भरोसा कर सकता है. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है. हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2023 में आराम मिल सकता है. ताकि वह वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. उनकी जगह कई अन्य खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इस टूर्नामेंट में खास तौर पर ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिनका प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में काफी अच्छा रहा था. साथ ही वो भी जो पहले टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुबमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ये भी पढें: VIDEO: 8 चौके-6 छक्के.., रॉबिन उथप्पा ने दिखाया विकराल रूप, सूर्या के अंदाज में 244 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 88 रन

Tagged:

team india ajinkya rahane asia cup 2023 jasprit bumrah vijay shankar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर