अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सिक्स पैक वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 06 Dec 2025, 09:16 AM | Updated - 06 Dec 2025, 09:17 AM
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस T20 सीरीज के लिए भारत ने काफी फिट टीम का ऐलान किया है ज्यादातर खिलाड़ी फिट है।
इस T20 श्रृंखला में भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में 6 सिक्स पैक वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
अफ्रीका T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाना है। इस टी सीरीज के लिए भारतीय टीम ने ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जो फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सजग रहते हैं और उन्होंने फिटनेस लेवल काफी ऊंचा रखा हुआ है। टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके सिक्स पैक भी हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
सिक्स पैक वाले 6 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में 6 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो फिटनेस में नंबर एक है और उनके सिक्स पैक भी हैं। इन 6 खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, और हर्षित राणा का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों की फिटनेस लाजवाब है और इन सभी खिलाड़ियों के सिक्स पैक भी दिखते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो टीम की बल्लेबाजी संभालते हुए दिखाई देंगे। इस टीम में चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) में विकेटकीपर की बात की जाए तो टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को भी जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भी चुना गया था और यहां पर भी टीम में जगह मिली है।
गेंदबाजों में इन्हें मिली टीम में जगह
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। लगभग यही टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी थी जहां पर भारत ने T20 श्रृंखला जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: BCCI का चौंकाने वाला फैसला, बिना इंटरनेशनल डेब्यू वाले खिलाड़ी को बनाया T20 वर्ल्ड कप 2026 का कोच
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।