एडिलेड ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल(कप्तान), जुरेल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल......

Published - 20 Oct 2025, 01:16 PM | Updated - 20 Oct 2025, 01:19 PM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया। इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अब भारतीय टीम (Team India) को दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेलना है। इस वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं इन 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

एडिलेड वनडे के लिए सामने आई 15 सदस्यीय Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को वर्षा से बाधित मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। अब एडिलेड में टीम को वापसी करनी है।

एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको बताते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इन खिलाड़ियों को मिली दूसरे वनडे मुकाबले में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो एडिलेड वनडे मुकाबले में टीम को मजबूती प्रदान करते दिखाई देंगे।

इसके अलावा अगर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है जिसमें वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों का पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा था। अब एडिलेड में से काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में खल रही भारत को इस खिलाड़ी की कमी, लेकिन अपनी इगो के चलते इसे भारत ही छोड़ गए कोच गंभीर

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

एडिलेड वनडे के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह मिली है। इनमें से सिराज, अर्शदीप और राणा को पर्थ वनडे में प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिली थी। बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को ही खिलाया गया था।

कुलदीप यादव को पर्थ वनडे में प्लेइंग इलेवन में तो नहीं खिलाया गया था। लेकिन एडिलेड ओवल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। कुलदीप पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर रहे हैं।

एडिलेड वनडे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,ध्रुव जुरेल।

यह भी पढ़ें : पहले वनडे में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन दूसरे ODI की प्लेइंग इलेवन में कोच गंभीर नहीं देने वाले अब जगह

Tagged:

shubman gill yashasvi jaiswal ind vs aus cricket news Adelaide ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है।