आयरलैंड के साथ T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने 20 वर्षीय स्टार प्लेयर को दिया डेब्यू का मौका
Published - 24 Jul 2025, 10:51 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Table of Contents
Ireland: इंग्लैंड में पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है. शुभमन गिल की अगुवाई टीम इंडिया जीत के लिए इंग्लिश खिलाडियों के खिलाफ लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. दो मैच की हार के बाद मेहमान टीम श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है.
वहीं, अब अगर भारत चौथा टेस्ट अपने नाम नहीं कर पाता है तो उसके हाथ सीरीज निकल जाएगी. इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड (Ireland) के साथ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें 20 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका दिया गया है. जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी 23 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है.
Ireland टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. 31 जुलाई से 4 अगस्त तक पांच मैच की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा द ओवल क्रिकेट ग्राउंड को मिला है. हालांकि, इससे पहले दोनों टीमें मैनचेस्टर में चौथे मैच के लिए आमने-सामने है.
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने Ireland के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 6 से 10 अगस्त के बीच डबलिन स्थित क्लॉनटार्फ क्रिकेट क्लब में खेली जाएगी. जहां टीम की कमान एक बार फिर फातिमा सना के हाथों में सौंपी गई है, वहीं चयन समिति ने एक नए और उभरते हुए चेहरे को भी टीम में जगह दी है.
20 वर्षीय खिलाड़ी को मिला Ireland के खिलाफ मौका
20 वर्षीय आयमन फातिमा को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में निरंतरता से शानदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रिय टीम में जगह बना पाई हैं. उन्होंने इस साल मई में कराची में आयोजित हुए राष्ट्रीय महिला T20 टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था.
इस टूर्नामेंट में उन्होंने आठ मैचों में 155.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से कुल 287 रन बनाए थे. वह इस टीम की इकलौती अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं, अब अगर आयमन फातिमा को Ireland के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह एक बार फिर अपनी दमदार बल्लेबाज़ी की छाप चयनकर्तओं के दिलो में छोड़ना चाहेगी.
इस मार्की टूर्नामेंट का रह चुकी हैं हिस्सा
गौरतलब यह है कि आयमन फातिमा 2023 में आयोजित हुए ICC महिला अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव में खेलने का अनुभव प्राप्त किया था. अंडर-19 विश्व कप का अनुभव उन्हें Ireland के खिलाफ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में आत्मविश्वास प्रदान करेगा.
बता दें कि टीम का चयन उन 24 खिलाड़ियों में से किया गया है जो कराची में चल रहे महिला कौशल शिविर (Women’s Skills Camp) में भाग ले रही हैं. यह शिविर 27 जुलाई को समाप्त होगा. इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस, कौशल और रणनीतिक समझ को निखारना है.
खास कैम्प का किया गया आयोजन
Ireland टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करने से पहले चयनकर्ताओं को महिला कौशल शिविर के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन और तैयारियों को करीब से देखने का मौका मिला. कौशल शिविर के समापन के बाद 15 सदस्यीय टीम Ireland रवाना होने से पहले कराची में प्री-सीरीज शिविर में भाग लेगी. इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
- पाकिस्तान ने Ireland के खिलाफ 6 से 10 अगस्त तक डबलिन में होने वाली तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
- 23 वर्षीय ऑलराउंडर फातिमा सना को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
- 20 वर्षीय आयमन फातिमा को उनके शानदार घरेलू प्रदर्शन के चलते पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है.
- आयमन फातिमा 2023 के ICC महिला अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
- टीम का चयन कराची में आयोजित 24 खिलाड़ियों के महिला कौशल शिविर के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जो 27 जुलाई को समाप्त होगा.
Ireland टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर
नो-ट्रेवलिंग रिजर्व: नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान महिला T20I सीरीज़ 2025 – शेड्यूल
दिनांक | मैच | स्थान |
---|---|---|
6 अगस्त 2025 | पहला T20I | क्लॉनटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन |
8 अगस्त 2025 | दूसरा T20I | क्लॉनटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन |
10 अगस्त 2025 | तीसरा T20I | क्लॉनटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन |
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर