दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फिक्स, सिर्फ 1 ODI खेलने वाले 4 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Published - 03 Sep 2025, 12:08 PM | Updated - 03 Sep 2025, 12:14 PM

South Africa 2

South Africa: भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज़ के साथ घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ वनडे और टी20 दोनों मैच खेलेगी। फिर घरेलू मैदान पर अफ्रीका के साथ क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट की सीरीज़ खेली जाएगी।

भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर के महीने में अफ्रीका के साथ सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान वनडे सीरीज़ पर रहेगा, क्योंकि यह सीरीज़ 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी का रोडमैप है। ऐसे में बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को यहाँ आज़मा सकती है? आइए जानते हैं इसके बारे में

रोहित शर्मा संभालेंगे South Africa के खिलाफ टीम इंडिया की कमान

बता दें कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, मीडिया में उनके बारे में ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई उनकी जगह किसी और को कप्तान बना सकता है, क्योंकि रोहित का 2027 वनडे विश्व कप तक फिट रहकर भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।

इसलिए रोहित तब तक 40 साल के हो जाएँगे। उनका तब तक फिट रहना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए वे वनडे विश्व कप तक खेलने वाले हैं। उन्होंने यह बात यूपी लीग में कही थी। इसलिए यह साफ़ है कि रोहित वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं।

ये भी पढिए : अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तीनों टीमों के खिलाफ 9 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान)

South Africa सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर का हो सकता है चयन

इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को काफी प्रभावित किया है। सबसे पहले, उन्होंने पिछले साल 2024 आईपीएल में खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया।

वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में एक बार फिर फाइनल खेला। वह लगातार दो बार फाइनल खेलने वाले कप्तान बने। साथ ही, उन्होंने बल्ले से 56 की औसत से 605 रन बनाए। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई उन्हें वनडे (दक्षिण अफ्रीका) की कप्तानी सौंप सकता है।

South Africa के खिलाफ सिर्फ़ एक वनडे मैच खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

  • अय्यर के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार और रियान पराग जैसे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका (South Africa)सीरीज़ में जगह बना सकते हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने अपने जीवन में सिर्फ़ एक बार ही वनडे क्रिकेट खेला है। एक वनडे मैच के बाद ये भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
  • जायसवाल ने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में 15 रन बनाए थे। उनका वनडे करियर अभी शुरू ही हुआ है। इसके बाद वे जगह नहीं बना पाए।
  • रवि बिश्नोई ने भी एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 8 की इकॉनमी से 1 विकेट लिया। उन्होंने अपना पहला और एकमात्र वनडे अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला।
  • रजत पाटीदार ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मैच में 22 रन बनाए।
  • रियान पराग ने अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 15 रन बनाए और 3 विकेट लिए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

South Africa वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह

भारत और South Africa के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे30 नवंबर 2025जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांचीदोपहर 01:30 बजे
दूसरा वनडे3 दिसंबर 2025शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुरदोपहर 01:30 बजे
तीसरा वनडे6 दिसंबर 2025डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमदोपहर 01:30 बजे

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, दल में 3 वजनदार खिलाड़ी भी मौजूद

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यहां खिलाड़ियों को टीम से बाहर और शामिल किया जाना, उनके प्रदर्शन, रिपोर्ट और एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर किया गया है। ये एक संभावित टीम है। इसमें बदलाव संभव है।

Tagged:

team india Rohit Sharma IND VS SA SOUTH AFRICA
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाली है।

रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने उनके 2027 वनडे विश्व कप तक खेलने की बात कही है।