ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, कभी IPL में न बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
Published - 17 Jul 2025, 08:10 AM

Table of Contents
Zimbabwe tour : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान वह मेज़बान टीम के साथ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सक्रिय है। लेकिन इसी बीच, बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस टीम की कप्तानी एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को सौंपी गई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि जिस विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तानी सौंपी गई है वो खिलाड़ी एक बार भी अब तक आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका है।
Zimbabwe tour के खिलाफ आईपीएल में कभी न बिके खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बता दें कि एक तरफ़, जहाँ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के लिए सभी टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। वहीं दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे की (Zimbabwe tour) टीम अभी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले रही बल्कि इन दिनों त्रिकोणीय सीरीज की तैयारी में जुटी है। लेकिन इस टीम को भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ श्रृंखला खेलनी है। इसकी शुरूआत 30 जुलाई से शुरू होगी। हालाँकि, यह भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं है।
लेकिन, इसके बावजूद, कीवी क्रिकेट बोर्ड ने अपने नियमित 33 वर्षीय कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) को कप्तान नियुक्त किया है। मालूम हो कि आईपीएल के 18वें सीज़न तक टॉम लैथम को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा है। वह न्यूजीलैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जो मशहूर होने के बावजूद आईपीएल में जगह नहीं बना पाए हैं।
टॉम लैथम का कप्तानी रिकॉर्ड नीचे देखें
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ (Zimbabwe tour) चुने गए न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का कप्तानी रिकॉर्ड देखें तो यह बेहतरीन है। उनके कप्तानी रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो उन्होंने 2020-24 तक अब तक 15 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने कीवी टीम को 8 जीत दिलाई है। वहीं, 7 मैच हारे हैं और एक ड्रॉ खेला गया है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की थी। तब कीवी टीम 2-1 से हारी थी।
टॉम लैथम का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ (Zimbabwe tour) टेस्ट सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने 2014 से 2024 तक कुल 88 मैच खेले हैं। इन मैचों की 158 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 47 के स्ट्राइक रेट से कुल 5834 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 13 शतक देखने को मिले हैं।
इसके अलावा, उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 264 रन रहा है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहाँ उन्होंने 3 मैचों में 28 की औसत और 58 के स्ट्राइक रेट से कुल 171 रन बनाए थे।
Zimbabwe tour पर टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।
Zimbabwe tour होने वाली दो टेस्ट मैच का कार्यक्रम
टेस्ट मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
पहला टेस्ट | 30 जुलाई 2025 | दोपहर 01:30 बजे | क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
दूसरा टेस्ट | 07 अगस्त 2025 | दोपहर 01:30 बजे | क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर