ज़िम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK से 3, तो RCB के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं

Published - 08 Jul 2025, 02:00 PM | Updated - 08 Jul 2025, 02:16 PM

New Zealand ,  Zimbabwe   Test series , zim vs nz , ipl

Zimbabwe Test series: टीम इंडिया एक तरफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जो फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू होगा। लेकिन उससे पहले बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

इसमें कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बोर्ड ने इस टीम के लिए MI और CSK के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में शामिल किया है। लेकिन RCB के एक भी प्लेयर को मौका नहीं दिया है। कैसा है इस सीरीज के लिए स्क्वॉड डालते हैं उस पर एक नजर...?

Zimbabwe Test series के लिए टीम घोषित

दरअसल, जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Test series) फिलहाल अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे अपने घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करनी है। दोनों के बीच यह सीरीज 18 जुलाई से खेली जाएगी।

इसके लिए अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को मौका नहीं दिया गया है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी विदेशी टी20 फ्रेंचाइजी प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

20 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज की टीम आई सामने, 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

विलियमसन और ब्रेसवेल को नहीं मिला मौका

आपको बता दें कि केन विलियमसन ने फिलहाल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में मिडिलसेक्स के साथ अपना अनुबंध पूरा करने का विकल्प चुना है। वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलेंगे। मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे ब्रेसवेल को द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव ने 200,000 डॉलर में खरीदा था।

यही वजह है कि इन दोनों को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट (Zimbabwe Test series) मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा नहीं होने के कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर व्यावहारिक रुख अपनाया है।

आईपीएल 2025 के इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Zimbabwe Test series) के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड टीम में आईपीएल खिलाड़ियों की बात करें तो रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और मिशेल सेंटनर को भी मौका मिला है। मालूम हो कि रचिन और डेवोन ने हाल ही के सीजन में सीएसके के लिए खेला था।

वहीं मिशेल सेंटनर मुंबई इंडियंस के साथ खेलते नजर आए थे। अगर आईपीएल 2025 में इन तीनों के प्रदर्शन की बात करें तो रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए थे, जिसमें 27.29 की औसत और 128.19 की स्ट्राइक रेट शामिल है।

सीएसके और एमआई के खिलाड़ियों को मिली जगह

डेवोन कॉनवे ने सीएसके के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 156 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 26 और स्ट्राइक रेट 131 का रहा। मिशेल सेंटनर ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 10 मैच खेले थे। उन्होंने इन मैचों में कुल 7 विकेट लिए और 7.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।

अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Zimbabwe Test series) में ये खिलाड़ी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है।

Zimbabwe Test series के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।

लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, नहीं चला बल्ला तो फिर नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

ipl New Zealand Team New Zealand ZIM vs NZ Zimbabwe vs New Zealand Zimbabwe Test series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर