वेस्टइंडीज दौरे के बीच वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हार्दिक पंड्या बने कप्तान, तो बुमराह-कुलदीप की हुई वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
15-member team announced for World Cup 2023, Hardik Pandya becomes captain

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं फाइनल खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी। भारतीय टीम अपने इस अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन, अभी भारतीय फैंस के मन में एक सवाल घूम रहा है कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जिनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में चयन होगा. ऐसे में आइए जानते हैं उन 15 सदस्यीय टीम के बारे में।

World Cup 2023 में हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल सकते

Hardik Pandya

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बतौर ओपनर रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में चयनकर्ता सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं. वही रोहित शर्मा को टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा सकता है. ऐसी टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है.

संजू सैमसन और ईशान किशन को भी मौका मिलेगा

why ishan kishan will be better than sanju samson in world cup 2023

वही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया कुल 7 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसम को मौका मिल सकता है. सड़क हादसे के बाद पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते संजू को मौका मिल सकता है. वहीं उनके अलावा ईशान किशन का भी वर्ल्ड कप में चयन हो सकता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान किशन एक हाथ वाले बल्लेबाज हैं जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल टीम में हो सकते हैं. इन बल्लेबाजों की मौजूदगी में प्लेइंग इलेवन का चयन करना मुश्किल काम होगा.

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी की बात करें तो वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी में तेज स्पिन गेंदबाजी का दमदार मिश्रण देखने को मिल सकता है. स्पिनर के तौर पर रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव होंगे, जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में शामिल होंगे.

World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल/ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें: अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

team india hardik pandya kuldeep yadav jasprit bumrah World Cup 2023