वर्ल्ड कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 17 वर्षीय विकेटकीपर को मिला बड़ा मौका
Published - 04 Sep 2025, 11:30 AM | Updated - 04 Sep 2025, 12:06 PM

Table of Contents
World Cup: महिला विश्व कप 2025 इसी महीने के अंत में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट पचास-पचास ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम 30 सितंबर को पहला मैच खेलने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा।
अब इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले एक टीम ने अपने दस्ते का ऐलान कर दिया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसके अलावा, टीम में सबसे ज़्यादा ध्यान 17 साल की विकेटकीपर ने खींचा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि यह टीम कौन सी है....
World Cup 2025 के लिए टीम की घोषणा
दरअसल, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने महिला वनडे विश्व कप (World Cup) 2025 के लिए 15 सदस्यीय प्रोटियाज़ महिला टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी लॉरा वोल्वार्ड्ट करेंगी और इसमें वरिष्ठ खिलाड़ी क्लो ट्रायोन, मारिज़ैन काप, अयाबोंगा खाका और सुने लुस शामिल हैं, जिनसे नेतृत्व और अनुभव दोनों की उम्मीद है।
इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में 17 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज काराबो मेसो को भी शामिल किया है।
17 साल की कराबो मेसो ने सिर्फ़ 2 मैच खेले
बता दें कि कराबो मेसो ने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब तक वह सिर्फ़ दो वनडे और पाँच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल पाई हैं। अपने सीमित अनुभव के बावजूद, वह पहले ही उच्चतम स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं और अब उन्हें विश्व कप जैसे बड़े मंच पर खुद को परखने का मौका मिला है।
यह युवा खिलाड़ी इससे पहले 2023 और 2025 में होने वाले दो अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (World Cup) में खेल चुकी हैं और अब वह अपने पहले सीनियर विश्व कप में कदम रखेंगी। मेसो अब तक दो मैचों में सिर्फ़ 16 रन ही बना पाई हैं।
नहीं मिला इस प्लेयर को मौका
दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप (World Cup) 2025 टीम में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को नहीं चुना गया है। मालूम हो कि उन्होंने हाल ही में संन्यास लिया था। लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है। इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला है।
टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है। मेसो और अन्य युवा खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों से मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है। चयनकर्ताओं ने भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों में लचीलापन प्रदान करने के लिए कई ऑलराउंड विकल्प भी रखे हैं।
अफ्रीकी टीम का सामना पाकिस्तान से भी होगा
दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व कप (World Cup) अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ करेगा। इसके अलावा, 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में उनका सामना मेजबान भारत से होगा। महिला क्रिकेट में भारत के बढ़ते कद को देखते हुए यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है।
टूर्नामेंट में जाने से पहले, प्रोटियाज 16, 19 और 22 सितंबर को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ अपनी तैयारी तेज कर देंगे।
World Cup 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, तज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।
World Cup में दक्षिण अफ्रीका का कार्यक्रम देखें
Tagged:
South Africa team World Cup ODI Women World Cup 2025 Women s World Cup 2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर