आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR से 2 तो PBKS-DC के 2 खिलाड़ियों को मौका

Published - 12 Jul 2025, 04:53 PM | Updated - 12 Jul 2025, 05:02 PM

T20 Tournament

T20 Tournament: दुनियाभर में एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है तो कई देशों में लीगों की शुरुआत भी हो चुकी है। अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा रहे हैं। वहीं, लोकल खिलाड़ी भी शीर्ष खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

जबकि, आगामी टी20 टूर्नामेंट (T20 Tournament) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी इसी बीच हो चुका है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स से दो खिलाड़ियों तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों को मौका दिया है।

T20 Tournament में केकेआर के 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

इंग्लैंड की सरजमीं पर 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (T20 Tournament) के दूसरे संस्करण की शुरुआत हो रही है। इस लीग के लिए इंग्लैंड लीजेंड्स की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

इस टूर्नामेंट में केकेआर के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विनिंग कप्तान इयोन मोर्गन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे मोईन अली को भी शामिल किया गया है। बता दें कि मोईन आईपीएल 2025 (T20 Tournament) में कोलकाता का हिस्सा थे। लेकिन वह अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में विफल रहे थे।

डीसी-पंजाब के दो खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड लीजेंड्स के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (T20 Tournament) में दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को भी शामिल किया है। लियाम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2018 में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।

यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी संस्करण था। जबकि इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर रवि बोपारा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बोपारा ने 2009 और 2010 में पंजाब के लिए खेले थे, जबकि 2018 में वह आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे। अब इन दोनों खिलाड़ियों से इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (T20 Tournament) में बेहतर और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

WLC 2025 का फुल शेड्यूल:

दिनांक (2025)मैचसमय (IST)स्थान
18 जुलाई, शुक्रवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसरात 9:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)
19 जुलाई, शनिवारवेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसशाम 5:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)
19 जुलाई, शनिवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसरात 9:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)
20 जुलाई, रविवारभारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसरात 9:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)
22 जुलाई, मंगलवारभारत चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसशाम 5:00 बजे
काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्प्टन)
22 जुलाई, मंगलवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसरात 9:00 बजे
काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्प्टन)
23 जुलाई, बुधवारऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसरात 9:00 बजे
काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्प्टन)
24 जुलाई, गुरुवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसरात 9:00 बजेग्रेस रोड (लीसेस्टर)
25 जुलाई, शुक्रवारपाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसरात 9:00 बजेग्रेस रोड (लीसेस्टर)
26 जुलाई, शनिवारभारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसशाम 5:00 बजेहेडिंग्ले (लीड्स)
26 जुलाई, शनिवारपाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसरात 9:00 बजेहेडिंग्ले (लीड्स)
27 जुलाई, रविवारदक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसशाम 5:00 बजेहेडिंग्ले (लीड्स)
27 जुलाई, रविवारभारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंसरात 9:00 बजेहेडिंग्ले (लीड्स)
29 जुलाई, मंगलवारऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसशाम 5:00 बजेग्रेस रोड (लीसेस्टर)
29 जुलाई, मंगलवारभारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसरात 9:00 बजेग्रेस रोड (लीसेस्टर)
31 जुलाई, गुरुवारपहला सेमी-फाइनलशाम 5:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)
2 अगस्त, शनिवारफाइनलशाम 5:00 बजेएजबेस्टन (बर्मिंघम)

इंग्लैंड लीजेंड्स का स्क्वाड WLC 2025 के लिए:

इयोन मोर्गन, सर एलिस्टेयर कुक, मोईन अली, इयान बेल, लियाम प्लंकेट, रवि बोपारा, समित पटेल, क्रिस ट्रेमलेट, टिम एम्ब्रोस, दिमित्रि मास्करेनहास, रेयान साइडबॉटम, मस्टर्ड फिलिप्स, उस्मान अफजल, स्टुअर्ट मैकर, अजमल शहजाद।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, 9 साल में 15 मैच खेलने के बाद किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

kkr PBKS World Championship of Legends T20 Tournament ENGLAND CHAMPIONS SQUAD
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर