10 तारीख से शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL खेल चुके 14 खिलाड़ियों को मौका
Published - 23 Aug 2025, 07:57 PM | Updated - 23 Aug 2025, 08:07 PM

Table of Contents
IPL: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को उन्हीं की पिचों पर एक-एक जीत के लिए तरसा कर रख दिया था। शुभमन के अंडर खेली गई सीरीज ने बता दिया कि गिल आने वाले समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में अपना नाम अंकित करवाने के लिए तैयार हो रहे हैं।
यही कारण है कि 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के स्क्वाड के ऐलान के समय गिल को उप कप्तान बनाया था। वहीं, अब 10 तारीख से शुरू हो रही सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस बार 14 आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों मौका दिया है, तो एक अनकैप्ड प्लेयर को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
बोर्ड ने किया स्क्वाड का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर पैट्रिक मोरोनी ने टी20 टीम की बागडोर स्टार ऑलराउंडर एडन मार्करम के कंधों पर सौंपी है, तो मार्को जानसेन को भी वापसी का मौका दिया है।
वहीं, काफी लंबे समय से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से बाहर चल रहे वनडे रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज केशव महाराज को भी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना है। 35 साल के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अपना आखिरी मुकाबला 14 नवंबर 2024 को भारत के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, अब पैट्रिक मोरोनी ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है।
डेविड-फरेरा को मिला वापसी का मौका
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता पैट्रिक मोरोनी ने इंग्लैंड का दौरा करने वाली टी20 टीम में अनुभवी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का भी चयन किया है। मिलर आखिरी बार दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया था।
वहीं, डोनोवन फरेरा की अंतिम टी20 सीरीज भी पाकिस्तान के खिलाफ ही आई थी, तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। डोनोवन फरेरा और डेविड मिलर के अलावा ऑलराउंडर मार्को जानसेन और लिजाद विलियम्स लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं।
बता दें कि, जब साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार इंग्लैंड में कोई टी20 सीरीज खेली थी, तो उसमें उन्हें 2-1 से जीत मिली थी। अब उसी प्रदर्शन को वह अगले महीने से शुरू हो रही सीरीज में भी दोहराना चाहेगी।
IPL खेलने वाले 14 खिलाड़ियों को दिया मौका
इंग्लैंड का दौरा करने वाली साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें से 14 खिलाड़ी या तो आईपीएल (IPL) में खेल रहे हैं फिर कभी IPL में खेल चुके हैं। हालांकि, इन 15 खिलाड़ियों में सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने कभी आईपीएल (IPL) में हिस्सा नहीं लिया है।
The South African Men’s selection panel has named the squads for next month’s white-ball tour against England. The tour features three One-Day Internationals (ODI) and three T20 Internationals (T20I) to be played across England and Wales from 02 - 14 September.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 23, 2025
South Africa… pic.twitter.com/OnW6YNkWGi
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सेनुरन मुथुसामी हैं। 31 साल के सेनुरन मुथुसामी अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं, जहां पर उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। मगर उन्हें अब तक आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका नहीं मिला है।
हालांकि, अगर इस एक साल के अंदर उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों में शानदार रहता है तो फिर उन्हें आईपीएल (IPL) 2026 के ऑक्शन में कोई ना कोई फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर