जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL 2025 खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 28 Jun 2025, 05:26 PM | Updated - 25 Jul 2025, 12:53 AM

जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL 2025 खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच 3 जून को पंजाब और आरसीबी के बीच खेला गया था. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहला टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं आईपीएल खत्न होने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने रास्ते पर निकल गए. टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

जबकि ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. इस बीच एक जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरान IPL 2025 में में खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान

जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज शुरु होने जा रही है जो कि टी20 प्रारूप में खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है. जबकि फाइनल मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड ऐलान कर दिया है.

इस सीरीज में बाएं हाथ के स्पिनर्स गेंदबाज मिचेल सैंटनर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस ट्राई सीरीज में उनकी पूरी को कोशिश रहेगी कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया जाए.

IPL 2025 में खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

ट्राई सीरीज के लिए कप्तान चुने गए मिचेल सेंटनर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा था. उनके प्रदर्शन की बात करे तो 15 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को आरटीएम के जरिए 4 करोड़ में खरीदा ता. उन्होंने धोनी की कप्तानी में 8 मैच खेले., इस दौरान 1 फिफ्टी की मदद से 191 रन बनाए.

आईपीएल 2025 में कीवी खिलाड़ी मैट हेनरी को LSG की टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला. उन्हें डेविल विली के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया. उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी में 6 मैच खेले और सिर्फ 2 विकेट ही अपने खाते में जोड़ पाए.

गलेन फिलिप्स अपनी उच्च कोची की फिल्डिंग के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं. उन्हें गुजरात की टीम ने 2 करोड में खरीदा था.लेकिन हैदराबाद के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गएष थे जिसकी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दासुन शनाका को जगह मिली थी. वहीं 5वें खिलाड़ी के रूप में टिम सेफर्ट को चैंपियन टीम आरसीबी का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ. उन्हें जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिली. लेकिन उन्हें 1 भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

मुंबई इंडियंस : मिचेल सैंटनर

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र

लखनऊ सुपर जायंट्स : मैट हेनरी

गुजरात टाइटंस : ग्‍लेन फिलिप्‍स

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर: टिम सेफर्ट

टी20 ट्राई-सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखे

दिनांकमुकाबलासमय (स्थानीय हरेरे)
14 जुलाईजिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका13:00
16 जुलाईन्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका13:00
18 जुलाईजिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड13:00
20 जुलाईजिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका13:00
22 जुलाईन्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका13:00
24 जुलाईजिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड13:00
26 जुलाईफाइनल (शीर्ष दो टीमों के बीच)13:00

टी20 ट्राई-सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम : मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फूक्‍स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्‍स, एडम मिलने, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी

यह भी पढ़े : टीम इंडिया का कप्तान बनने का हकदार है ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर जगह देने को नहीं राजी

Tagged:

Mitchell Santner NZ vs SA IPL 2025 ZIM vs NZ
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play