चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, चोटिल होने के बाद भी बुमराह को मिली जगह, अक्षर-अर्शदीप बाहर, संजू को मौका
Published - 14 Jan 2025, 07:51 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस इस दौरान भारत के 15 सदस्यीय दल सामने आ चुका है. आइए जान लेते हैं किस खिलाड़ी को मिली जगह और किस प्लेयर का पत्ता कट गया?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/DJ4iIcoO7rlqX7a2dfmV.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का 16 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसको चुना है भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान कर दिया है. सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को चुना है. उनके साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.वहीं मध्य क्रम में शुभमन गिल और विराट कोहली को रखा है. इसके लंबे समय से बाहर चर रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दिलचस्प बात यह कि गावस्कर ने पंत के साथ साथ केएल राहुल को भी चुना है.
Sunil Gavaskar & Irfan Pathan picks Indian team for Champions Trophy 2025: [Star Sports]
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
Rohit (C), Kohli, Jaiswal, Gill, Rahul, Shreyas, Rishabh, Hardik, Samson, Nitish, Jadeja, Kuldeep, Shami, Bumrah, Siraj. pic.twitter.com/m89YSH4DC6
बुमराह समेत इन चोटिल खिलाड़ियों को मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) जान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हर भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए देखना चहता है. क्योंकि, उन्होंने BGT में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए. जिसके बाद उनकी बैक में दिक्कत हो गई. लेकिन राहत की बात यह कि सुनील गावस्कर ने बुमराह को स्क्वाड में शामिल किया. जिससे साफ जाहिर होता है कि जस्सी रिकवरी कर सकते हैं. इसके चोट के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है.
अक्षर-अर्शदीप बाहर तो संजू को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी सुनील गावस्कर ने अपने स्क्वाड तवज्जों दी है. यह उनका पहला आईसीसी इवेंट होगा अगर, बीसीसीआई उन्हें टीम में शामिल करती है तो. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को भी चुना गया है उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर बैक टू बैक शतक बनाए थे. इसके अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को बड़ा झटका लगा है. गावस्कर ने इन दोनों खिलाड़ियो को टीम से बाहर रखा है.
सुनील गावस्कर ने Champions Trophy 2025 के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हुए डेविड वॉर्नर पर मेहरबान हुई अब ये फ्रेंचाइजी, रातों-रात अपनी टीम में शामिल कर चौंकाया
Tagged:
team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah indian cricket team