बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम घोषित, IPL खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
Published - 22 Aug 2025, 05:05 PM | Updated - 22 Aug 2025, 05:10 PM

Table of Contents
Bangladesh : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले सभी एशिन 8 टीमें तैयारी के रूप में द्विपक्षीय सीरीज खेलने में बिजी है. भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कमर कस चुकी है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. उसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जाएगा.
उससे पहले इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. बाग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए आईपीएल में खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है.
Bangladesh टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम नीदरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए नीदरलैंड इस महीने के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे से पर आने से पहले नीदरलैंड ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेवी जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिय है.
नीदरलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीडे और रोलोफ़ वैन डेर मेर्वे (डी लीडे और रोलोफ़ वैन डेर मेर्वे (De Leede and Roelof van der Merwe) उपलब्ध नहीं हैं और चयन से बाहर हैं. जबकि विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, बेन फ्लेचर, फ्रेड क्लासेन और टिम प्रिंगल जैसे खिलाड़ियों बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के लिए स्क्वाड में रखा गया है. बता दें कि इस दौरे की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. जबकि तीसरे वनडे 3 सितंबर को सिल्हट में खेला जाएगा.
Netherlands in readiness for the Bangladesh challenge on the road to the 2026 #T20WorldCup 👊
— ICC (@ICC) August 21, 2025
More here ➡️ https://t.co/Mv157UGjcq pic.twitter.com/nR7iYZUtoC
IPL खेलने वाले एक भी खिलाड़ी नहीं मिला मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. पाकिस्तान को छोड़कर हर क्रिकेट टीम के खिालाड़ियों को आईपीएल में खेलते हुए देखा जाता है. कोई टीम ऐसी होगी. उस टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा ना लिया है. ताज्जुब बात यह है कि बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के लिए नीदरलैंड का जो 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आया है. उसमें एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं जिसने आईपीएल में हिस्सा लिया हो.
स्कॉट एडवर्ड्स को मिली कप्तानी
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नीदरलैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) को टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. साल 2022 से इस प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 43 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 22 जीत और 19 मुकाबलों में हार मिली. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.
उनका विनिग प्रतिशत 53.57 है. बता दें कि स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड के लिए टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में पहले रे स्थान पर है. इससे पहले पीएम सीलार ने 38 और पीटर बोरेन ने 37 मैचों में कप्तानी की है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का स्क्वॉड
नीदरलैंड्स टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), नूह क्रॉस, मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, रयान क्लेन, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, शारिज अहमद, बेन फ्लेचर, डेनियल डोरम.
Netherlands vs Bangladesh 2025: टी20 सीरीज शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | प्रारूप | स्थान |
---|---|---|---|
1st T20I | 30 अगस्त 2025 | टी20 | सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट |
2nd T20I | 1 सितंबर 2025 | टी20 | सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट |
3rd T20I | 3 सितंबर 2025 | टी20 | सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट |
यह भी पढ़े : CSK के 6 विदेशी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, धोनी ने इन प्लेयर्स पर 2026 के लिए भी जताया भरोसा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर