श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने! तो अक्षर की जगह ये खिलाड़ी उपकप्तान

Published - 22 Jan 2025, 11:15 AM

Team India, india vs Sri Lanka , ind  vs SL

Team India: भारत को 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया में एक बार फिर बदलाव होना तय है, जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था। उसी तरह अब 2026 आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भी बदलाव हो सकता है। कुछ खिलाड़ियों का पत्ता इस फॉर्मेट से कट सकता है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में चयनकर्ता इसके लिए 15 सदस्यीय टीम में कुछ बड़े बदलाव कर अक्षर पटेल की जगह इस खिलाड़ी को उपकप्तान की भूमिका सौंप सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ Team India की कप्तानी संभाल सकता है ये युवा खिलाड़ी

Axar Patel DC

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2026 में घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन 2028 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनका कप्तानी करना संभव नहीं है। उनकी जगह शुभमन गिल इसक किरदार में नजर आ सकते हैं। ऐसे में उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा। क्योंकि बीसीसीआई गिल को निकट भविष्य में व्हाइट बॉल के कप्तान के तौर पर देख रहा है, इसलिए गिल को उपकप्तानी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल संभाल सकते हैं ये जिम्मेदारी

मालूम हो कि बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के भावी कप्तान के तौर पर देख रही है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 में उपकप्तानी की ये जिम्मेदारी मिल सकती है। मालूम हो कि फिलहाल अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन ये जिम्मेदारी गिल के कंधों पर वापस आ सकती है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, दीपक चाहर, नीतीश कुमार रेड्डी को 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है।

भुवी और यश को मिल सकता है मौका

इनके अलावा यश दयाल और मयंक यादव को मौका मिल सकता है। मयंक लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। क्योंकि वो चोट का शिकार हैं। लेकिन उन्हें अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाजी के तौर पर चुना जा सकता है। मयंक ने आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तब से वो टीम से बाहर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव और यश दयाल।

ये भी पढ़िए : 6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, बनाए इतने रन

Tagged:

shubman gill team india IND vs SL axar patel
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर